HomeICC World test championshipभारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले ये 3...

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले ये 3 धुरंधर खुद फाइनल से बैठ सकते हैं बाहर

टीम इंडिया का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक सफर बेहद ही रोमांचक और अविश्वसनीय रहा है। ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर रवाना होने से पहले तक तो सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन एडिलेड टेस्ट में 36 रनों पर ढेर होने के बाद जैसे सब कुछ तेजी से बदल गया। कप्तानी अजिंक्य रहाणे को मिली, कई चोटिल खिलाड़ियों की जगह युवाओं को सौंपी गई। इन युवाओं ने ऐसा कारनामा किया कि पूरा विश्व देखता रह गया। इन युवाओं में इंग्लैंड के खिलाफ भी वैसा ही जुनून नजर आया और भारत ने न्यूजीलैंड के विरुद्ध फाइनल में जगह पक्की कर ली।

3 धुरंधर जो बैठ सकते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर

भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने वाले ये 3 धुरंधर खुद फाइनल से बैठ सकते हैं बाहर
अक्षर पटेल (Image: Twitted by BCCI)

बेशक टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने में युवा खिलाड़ियों ने अहम भूमिका अदा की। लेकिन विदेशी परिस्थितियों और मुख्य खिलाड़ियों के फिट होने के चलते इनमें से कुछ खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के विरुद्ध WTC के फाइनल से बाहर किया जा सकता है।

- Advertisement -

3. मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट श्रृंखला खेलने का मौका मिला था। चूंकि मोहम्मद शमी एडिलेड (पहले) टेस्ट में चोट के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे। जबकि इशान्त शर्मा पहले से सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में मोहम्मद सिराज को अपना हुनर दिखाने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ था। इस मौके को हर तरफ से भुनाते हुए सिराज ने 3 टेस्ट में 13 विकेट झटके।

बेशक भारत की टर्निंग पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा गेंदबाजी का मौका नहीं मिला। लेकिन इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि विदेश में सिराज घातक गेंदबाज साबित होते हैं। लेकिन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और इशान्त शर्मा की तिकड़ी आगे शायद ही सिराज को फाइनल खेलने का मौका मिले।

2. वॉशिंग्टन सुंदर

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले रवीन्द्र जडेजा और फिर हनुमा विहारी चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। तब वॉशिंग्टन सुंदर ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बस फिर क्या था सुंदर ने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों की पारी खेली और शार्दूल ठाकुर (67) के साथ सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 156 रन जोड़ते हुए टीम इंडिया को जीत की पटरी पर ला दिया। इतना ही नहीं उन्होंने उस मैच में 4 विकेट भी झटके थे।

उस शानदार लय को वॉशिंग्टन सुंदर ने इंग्लैंड के खिलाफ घर में भी जारी रखा और भारत की जीत तय कर दी। लेकिन रवींद्र जडेजा की वापसी के चलते सुंदर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से नदारद दिख सकते हैं।

1. अक्षर पटेल

अक्षर पटेल के लिए टेस्ट डेब्यू किसी सपने से कम नहीं रहा होगा। इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में चोट के कारण उन्हें शामिल नहीं किया गया था। लेकिन दूसरे टेस्ट में 7 विकेट झटकते हुए अक्षर ने टेस्ट डेब्यू को यादगार बना दिया। ये केवल केवल ट्रेलर था। पूरी पिक्चर तो अगले दो टेस्ट में नजर आई, जहां अक्षर पटेल इंग्लिश बैट्समैन को अपने इशारे पर नचाते नजर आए। पूरी सीरीज में उन्होंने 3 मैच में 27 विकेट समेत 4 फाइव विकेट हॉल किए।

चूंकि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल घर से बाहर होना है। ऐसे में अक्षर पटेल या आर अश्विन में से किसी एक को मौका मिलना लगभग पक्का है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा की वापसी भी अक्षर को फाइनल से बाहर का रास्ता दिखा सकती है।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर