Search
Close this search box.

2021 में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट, रोहित-कोहली का स्थान देख होगी हैरानी

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
2021 में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट, रोहित-कोहली का स्थान देख होगी हैरानी
2021 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

, 2021 में सबसे ज्यादा टी-20 रन ()

साल 2021 के सभी टी-20 मुकाबले खत्म हो गए हैं। ऐसे में आज हम टी20 में साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की टॉप-10 लिस्ट (Top 10 Batsman list with Most T20 runs in 2021) पर नजर डालेंगे। बता दें कि ये साल वर्ल्ड कप की वजह से बेहद खास रहा। इस बार का टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने जीता। वहीं सबसे ज्यादा 29 T20 मुकाबले पाकिस्तान ने खेले। जबकि टीम इंडिया ने क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में महज 16 बार हिस्सा लिया।

2021 में T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी की लिस्ट

एविन लुईस: टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों टॉप-10 बल्लेबाज की सूची में नंबर 10 पर वेस्टइंडीज के एविन लुईस (Evin Lewis) हैं। लुईस ने इस वर्ष 18 टी-20 मैचों में 28.76 की औसत से 489 रन अपने नाम किए। उन्होंने 4 अर्धशतक समेत 79 रनों की सर्वोच्च पारी खेली।

महमुदुल्लाह: 26 मैचों में 26.61 की औसत और 105.30 की स्ट्राइक रेट से 496 रन बनाने वाले बांग्लादेश के महमुदुल्लाह लिस्ट में नौवें पायदान पर हैं। उनके खाते में 2 अर्धशतक मौजूद हैं।

क्विंटन डिकॉक: साउथ अफ्रीका के ओपनिंग बैट्समैन और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक साल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में आठवें नंबर पर हैं। उन्होंने 14 टी-20 मैचों में 43.66 की औसत और 5 अर्धशतकीय पारियों की मदद से 524 रन बनाए।

TRENDING: IND vs SA: पहले टेस्ट में इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं कोहली, इन 7 धुरंधरों को बैठना पड़ सकता है बाहर

एडेन मार्कराम: सातवें पायदान पर एक और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्कराम मौजूद हैं। मार्कराम ने इस साल 18 मैचों की 16 पारियों से 570 रन जोड़े। उनके बल्ले से निकले अर्धशतकों की संख्या 6 रही।

मोहम्मद नईम: बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद नईम ने 26 मुकाबलों में 575 रन बनाते हुए लिस्ट में छठा स्थान अपने नाम किया। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 23.00 और स्ट्राइक रेट 100.34 का रहा। इसके अलावा उन्होंने 3 फिफ्टी भी जड़ी हैं।

जोस बटलर: इंग्लैंड के धुरंधर विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर 14 टी-20 मैचों में 589 रनों के साथ लिस्ट में पांचवें स्थान पर रहे। 589 रनों में एक शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल है। बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ 2021 के टी-20 विश्व कप में 101 रनों का नाबाद शतक ठोका था।

मिचेल मार्श: साल 2021 में टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर मिचेल मार्श ने 627 रन बनाते हुए चौथा नंबर हासिल किया। इस दौरान उन्होंने 36.88 के औसत और 129.81 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जहां 6 अर्धशतक उनके बल्ले से देखने को मिले।

मार्टिन गप्टिल: 18 मैचों में 678 रनों के साथ न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरा स्थान अपने नाम किया। उन्होंने 97 रनों की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 5 अर्धशतक जमाए।

Web Story: क्या साउथ अफ्रीका को हराकर टीम इंडिया WTC में बनेगा नंबर 1, जानिए अभी कौन है नंबर 1

बाबर आजम: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 2021 में 29 मैच खेले और एक शतक व 9 अर्धशतक की सहायता से 939 रन बना दिए। उन्होंने सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 122 रन बनाकर शतक जमाया था। इस दौरान बाबर आजम का औसत और स्ट्राइक रेट क्रमशः 37.56 और 127.58 का रहा।

मोहम्मद रिजवान: पाकिस्तान के ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी-20 में एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार से ज्यादा रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2021 में 29 मैचों के दौरान 73.66 की औसत और 134.8 की स्ट्राइक रेट से 1326 रन निकाले और 2021 में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में पहले नंबर पर रहे। इतना ही नहीं उनके बल्ले से 104 रनों का नाबाद शतक और 12 अर्धशतक भी देखने को मिले।

देखें किस स्थान पर हैं रोहित शर्मा और विराट कोहली

2021 में सर्वाधिक टी20 रनों के मामले में सीमित ओवर के भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 19वें और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली 47वें स्थान पर हैं। इस वर्ष रोहित ने 11 टी-20 मैचों में 5 फिफ्टी लगाते हुए 424 रन बनाए। वहीं विराट ने 10 मुकाबलों में 4 अर्धशतक की मदद से 299 रन अपने नाम किए।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें