भारत बनाम न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) तीन मैचों की टी20 सीरीज निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। दोनों टीमें एक-एक मैच जीत चुकी हैं। याद दिला दें कि रांची (Ranchi) में पहला मैच जीतने के बाद कीवी टीम 1-0 से आगे चल रही थी। लेकिन मैन इन ब्लू ने लखनऊ (Lucknow) में 6 विकेट से जीत दर्ज कर हिसाब चुकता कर दिया।
अब दोनों टीमों की निगाहें बुधवार को अहमदाबाद (Ahmedabad) में होने वाले फाइनल यानी तीसरे मैच पर है। इस मैच की विजेता टीम ट्रॉफी भी अपने नाम कर लेगी। सीरीज जीतने के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की टीम में दो फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
राहुल त्रिपाठी को बैठना पड़ सकता है बाहर
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 से राहुल त्रिपाठी को बाहर बैठना पड़ सकता है। अब तक 4 मैचों में मिले मौकों को वो भुनाने में नाकाम रहे हैं। मौजूदा सीरीज के पहले मैच में वे शून्य और दूसरे मैच में 13 रन बनाकर आउट हुए थे। श्रीलंका के विरुद्ध अन्य दो पारियां में उनके बल्ले से 5 और 35 रन निकले थे।
त्रिपाठी की जगह ओपनिंग बैटर पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है। शॉ ने इकलौता टी20 इंटरनेशनल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। अगर ऐसा होता है, तब ईशान किशन और पृथ्वी शॉ अंतिम मैच में भारतीय पारी की शुरुआत करते दिख सकते हैं। इस स्थिति में शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए भेजा जा सकता है।
शिवम मावी की जगह उमरान मलिक की वापसी संभव
पिछले दोनों मैच की बात करें तो तेज गेंदबाज शिवम मावी ने कुल मिलाकर 3 ओवर फेंके और 30 रन देकर 1 विकेट लिए। इन आंकड़ों के बाद मावी का नाम तीसरे मैच की प्लेइंग-11 से कट सकता है। उनकी जगह उमरान मलिक वापस आ सकते हैं। रांची में पहले टी20 के बाद लखनऊ में उनको ड्रॉप कर दिया गया था।
तीसरे टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग-11
ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वॉशिंग्टन सुंदर, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक