भारत और न्यूज़ीलैंड (India vs New Zealand) बुधवार, 1 फरवरी को अहमदाबाद में तीसरे टी20 में आमने-सामने होंगी। जहां दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा करने के लिए उतरेंगी। इस अंतिम मैच में दर्शकों को बड़े रिकॉर्ड के दीदार हो सकते हैं। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के निशाने पर भी कई बड़े रिकॉर्ड होंगे।
भारत-न्यूज़ीलैंड तीसरे टी20 में बन सकते हैं 10 रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20I करियर में 3 शतक जमा चुके हैं। ऐसे में अगर उनके बल्ले से तीसरे मैच में शतक निकलता है, तब सूर्या सबसे ज्यादा टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। तब सूर्यकुमार रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से 4 शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। रोहित ने 148 टी20I मैचों में 4 सैकड़ें जमाए हैं।
टी20I जीवन में 100 छक्के पूरे करने के लिए सूर्याकुमार को 6 छक्कों की जरूरत है। 47 मैचों में उनके नाम 94 छक्के हैं। वे ऐसा करने वाले चौथे भारतीय होंगे।
22 रन बनाते ही सूर्या सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रनों के मामले में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (1672) को पीछे छोड़ देंगे।
इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 छक्के पूरे करने के लिए डेवोन कॉनवे को 3 छक्के और चाहिए।
युजवेन्द्र चहल टी20 क्रिकेट में 264 मैचों में 299 विकेट ले चुके हैं। 300 विकेट के महारिकॉर्ड के लिए उनको केवल 1 विकेट की दरकार है।
अगर हार्दिक पांड्या तीसरे टी20I में 28 रन बना देते हैं, तो वे टी20 क्रिकेट में 4000 रन पूरे कर लेंगे। 222 मैचों में उन्होंने 3972 रन बना लिए हैं।
न्यूज़ीलैंड की तरफ से भारत में सबसे अधिक T20I विकेट ईश सोढ़ी ने लिए हैं। उनसे आगे निकलने के लिए मिचेल सेंटनर को 2 विकेट की जरूरत है।
टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 50 विकेट पूरे करने के लिए कुलदीप यादव को 4 विकेट और चाहिए। 27 मैचों में उनके नाम 46 विकेट हैं।
2 विकेट लेते ही युजवेंद्र चहल (11) न्यूज़ीलैंड के विरुद्ध सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय बन जाएंगे। वर्तमान में ये रिकॉर्ड 12 विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह के नाम है।
91 विकेट के चुके चहल अगर 3 विकेट लेने में कामयाब रहते हैं, तो वे टी20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में इंग्लैंड के आदिल रशीद (93) को पीछे छोड़ देंगे।