सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवे दिन का खेल रद्द होते ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। जी हां टीम इंडिया 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर पहली टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहा। गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज का आयोजन 1947 में किया गया था। जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से हराया था। लेकिन 2018/19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने 4 टेस्ट मैचों की ये सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
चेतेश्वर पुजारा रहे मैन ऑफ द मैच और सीरीज
ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में भारत के नंबर 3 के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अहम भूमिका निभाई। पुजारा ने 4 टेस्ट मैचों की 7 पारियों में 74.42 के धमाकेदार औसत से 521 रन बटोरे। इस दौरान पुजारा ने 1258 गेंद यानि करीब 210 ओवरों का सामना किया। इन 7 पारियों में पुजारा के बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला।
बिना गेंद किए पांचवे दिन का खेल रद्द
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट के चौथे दिन महज 25.2 ओवर किए जा सके थे। चौथे दिन का खेल खत्म किए जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 6 रन बना लिए थे। तब ऑस्ट्रेलिया भारत से 316 रनों से पिछड़ा हुआ था। सभी को उम्मीद थी कि पांचवे दिन का खेल समय पर शुरू होगा और मैच का कोई नतीजा निकल सकेगा। लेकिन लगातार बारिश के चलते पांचवे दिन का खेल रद्द कर दिया गया और ये मैच ड्रॉ हो गया।
मैच सारांश
गौरतलब है कि भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पांचवे टेस्ट में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 167.2 ओवर में 7 विकेट पर 622 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी। जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पारी 300 के स्कोर पर सिमट गयी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 322 रनों की बढ़त हासिल हुई थी। फॉलो-ऑन खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया दूसरी पारी में 6 रन ही बना सक था कि बारिश के कारण आगे मैच खेला नहीं जा सका। जिसके बाद इस मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया।