भारत के यॉर्कर मैन जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उनकी इस दमदार गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की टीम 151 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 33 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। इसके पहले बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में 5/54 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था।
मेलबोर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट झटकते ही जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक कैलेंडर वर्ष (साल 2018) में एक पारी में 5 विकेट झटकने वाले एशिया के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
साल 2018 के शुरुआत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में 54 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर खेली गयी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मैच (नॉटिंघम) में बुमराह ने 85 रन देकर 5 विकेट हॉल किए। लेकिन बुमराह यहीं नहीं रुके, इस बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबोर्न टेस्ट में उन्होंने 6 (33 रन) विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जा रहा ये मैच बुमराह के टेस्ट करियर का 9वां मैच है। इस दौरान बुमराह 17 पारियों में 21.24 के औसत से 45 विकेट हासिल कर चुके हैं। साल 2018 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में बुमराह 45 विकेट लेकर मोहम्मद शमी के साथ चौथे स्थान आ गए हैं। पहले स्थान पर 52 विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाड़ा मौजूद हैं।