WTC Points Table 2023-2025 Updated: ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे टेस्ट में 3 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 2 मैच की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। कंगारुओं की इस रोमांचक जीत के बाद आइए जानते हैं आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीमों का ताजा हाल क्या हैं।
दूसरे पायदान पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 3 विकेट से हराने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खाते में 12 अंक जुड़ गए हैं। 12 टेस्ट में 8 जीत के बाद उन्होंने 90 अंक हासिल किए। वे 62.52 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं मैच गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने टॉप-2 में से खुद को बाहर कर लिया है। अब कीवी टीम 3 हार और 3 जीत के बाद 50 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर फिसल गई। 50 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश नंबर 4 पर है।
ये भी पढ़ें | WPL 2024: 17वें मैच के बाद प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक, एक स्थान के लिए 3 टीमों के बीच रेस
टीम इंडिया नंबर 1 पर कायम
इंग्लैंड को 4-1 से पस्त करने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टीम इंडिया को बड़ा फायदा हुआ है। वे तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के सबसे बड़े दावेदार बन गए हैं। WTC 2023-2025 में भारत ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं, 9 में से उन्होंने 6 में जीत हासिल की। जबकि 2 बार उनको हार का मुंह देखना पड़ा तो एक टेस्ट ड्रॉ हुआ। 68.52 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ भारत नंबर वन बना हुआ है। उधर इंग्लिश टीम 9वें पायदान पर है। 10 टेस्ट खेलने के बाद उनके 17.50 प्रतिशत अंक रह गए हैं।
ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड दूसरे टेस्ट का संक्षिप्त हाल
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 256 रन बनाकर 94 रनों की बढ़त हासिल की। इसके बाद न्यूजीलैंड ने दूसरी इनिंग में 372 रनों का स्कोर बनाया और मेहमानों के सामने जीत के लिए 279 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 281 रन बनाकर हासिल कर लिया।
न्यूजीलैंड पहली पारी: 162/10, टॉम लैथम- 38, जोश हेजलवुड- 5/31
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 256/10, मार्नस लाबुशेन- 90, मैट हेनरी- 7/67
न्यूजीलैंड दूसरी पारी: 372/10, रचीन रवींद्र- 82, पैट कमिन्स- 4/62
ऑस्ट्रेलिया पहली पारी: 281/7, एलेक्स कैरी- 98*, बेन सियर्स- 4/90