पाकिस्तानी टेस्ट खेमें में इस समय खलबली मची हुई है। इंग्लैंड ने घर में घुस कर पाकिस्तान का 3-0 से सूपड़ा साफ जो कर दिया। ये पहला मौका है जब पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट में होम ग्राउंड पर क्लीन स्वीप होना पड़ा। इस करारी पराजय के बाद निश्चित तौर पर पाकिस्तान के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के समीकरण बुरी तरह बिगड़ गए हैं।
ये भी पढ़ें | PAK vs ENG: 67 के टेस्ट इतिहास में पहली बार घर पर पाकिस्तान का क्लीन स्वीप, इंग्लैंड ने 3-0 से किया पत्ता साफ
अब एक सवाल मन में उमड़ रहा है कि क्या पाकिस्तान अभी भी डब्ल्यूटीसी 2021-23 के फाइनल में जगह पक्की कर सकता है? अगर हां तो उसके लिए पाकिस्तान को आगे क्या करना होगा। आइए जानते हैं।
सबसे पहले अंकतालिका में पाकिस्तान की स्थिति जानते हैं
अंकतालिका में टीमों की ताजा स्थिति पर नजर डाले तो हम पाएंगे कि पाकिस्तान 12 मैचों में 38.89 प्रतिशत अंक के साथ सातवें नंबर पर है। अब उनके 2 टेस्ट शेष हैं। उनको न्यूजीलैंड के साथ घर भिड़ना है। दोनों मैच जीतने पर वे अधिकतम 47.62 प्रतिशत अंक तक पहुंचेंगे। ऐसे में फाइनल तक का सफर तय करने के लिए पाकिस्तान को दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
फाइनल खेलने के लिए पाकिस्तान की 5 शर्तें
1. सबसे पहले तो पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से अपने बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे। ताकि वो 47.62 प्रतिशत तक पहुंच पाए।
2. 76.92 प्रतिशत अंक लेकर नंबर 1 पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया अगर बाकी के 6 मैच हार जाता है, तब भी पाकिस्तान उनसे आगे नहीं निकल पाएगा। इस स्थिति में पाकिस्तान चाहेगा कि ऑस्ट्रेलिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाकी के दोनों मैच भी जीत ले।
3. साउथ अफ्रीका के खिलाफ वेस्टइंडीज को दो मैच खेलने हैं। पाकिस्तान चाहेगा कि वेस्टइंडीज एक मैच जीते और एक मैच ड्रॉ करे। तब वेस्टइंडीज ज्यादा से ज्यादा 44.87 अंक हासिल कर सकेगा। वहीं साउथ अफ्रीका 42.22 प्रतिशत तक सीमित रह जाएगा।
4. पाकिस्तान चाहेगा कि भारत 5 में से कम से कम 4 टेस्ट हारे। भारत को बांग्लादेश के विरुद्ध 1 और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 4 टेस्ट खेलना है। अगर ऐसा होता है, तब भारतीय टीम अधिकतम 45.83 प्रतिशत तक पहुंच सकेगी।
5. पाकिस्तान को दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड श्रीलंका को दोनों टेस्ट हरा दे। ऐसा होने पर श्रीलंका अधिकतम 44.44 प्रतिशत तक पहुंच पाएगा।
ये भी पढ़ें | IND vs BAN: दूसरा टेस्ट जीता तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस नंबर पर होगा भारत, देखें अपडेटेड पॉइंट टेबल