World Cup 2019, Australia vs West Indies (Aus vs WI): नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में जारी दसवें मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम 288 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर तक वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों का सामना कर सकी।
टॉस हारकर वेस्ट इंडीज से पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपने दोनों ओपनर 26 रनों पर गंवा दिए। डेविड वॉर्नर 3 और एरोन फिंच 6 रन बनाकर ड्रेसिंग रूम वापस लौट गए। इसके बाद नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए स्टीव स्मिथ ने एक छोर से ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाल कर रखा।
जबकि दूसरे छोर से ऑस्ट्रेलिया का विकेट पतन होता रहा। 79 के स्कोर पर 5 विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और एलेक्स केरी ने छठवें विकेट के लिए 68 रन जोड़े। इसके बाद नाथन कुल्टर-नाइल और स्मिथ के बीच 102 रनों की शतकीय साझेदारी ने ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 के करीब पहुंचा दिया।
आउट होने के पहले स्टीव स्मिथ ने 103 गेंदों में 7 चौकों की सहायता से 73 रन बनाए। जबकि नाथन कुल्टर-नाइल ने 60 गेंदों में 8 चौके व 4 छक्के जड़ते हुए 92 रनों की पारी खेली। वे अपना पहला वनडे शतक लगाने से महज 8 रन से चूक गए। एलेक्स केरी ने 45 रनों का योगदान दिया।
विंडीज के लिए कार्लोस ब्रेथवेट ने 10 ओवर में 67 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए। वहीं ओशन थॉमस, कार्लोस ब्रेथवेट और आंद्रे रसेल ने 2-2 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई। कप्तान जैसन होल्डर के खाते में एक विकेट आया।