भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का तीसरा टेस्ट खेलने के लिए ब्रिस्बेन के द गाबा मैदान पहुंच गए हैं। इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी प्लेइंग XI में एक बदलाव करने का फैसला किया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच शनिवार 14 दिसंबर से भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 में जोश हेजलवुड की वापसी
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ब्रिस्बेन में होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए फिट घोषित कर दिए गए हैं। वह गाबा में कहर बरपाने के लिए तैयार हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिन्स ने इस बात पर मुहर लगा दी है कि हेजलवुड के रूप में एकमात्र बदलाव गाबा टेस्ट में देखने को मिलेगा।
बता दें कि हेजलवुड चोट के कारण एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट का हिस्सा नहीं बन पाए थे। चोट के चलते डे-नाइट टेस्टसे बाहर होने के पहले जोश हेजलवुड ने पर्थ में आयोजित पहले मुकाबले में धारदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में चार और दूसरी पारी में एक विकेट निकाला था।
ये भी पढ़ें | IND vs AUS: बदल गया भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट का टाइम, फैंस की होगी नींद खराब
स्कॉट बॉलैंड को बैठना होगा बाहर
हेजलवुड की वापसी के लिए दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बॉलैंड (Scott Boland) को रास्ता देना होगा। बॉलैंड ने एडिलेड में पिंक बॉल से दमदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लेकर भारत के कुल पांच विकेट चटकाए थे। ऐसे मैच जिताऊ प्रदर्शन के बाद भी बॉलैंड को अगले टेस्ट में बेंच में बैठना पड़ेगा।
तीसरे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI
उस्मान ख्वाजा, नेथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, जोश हेजलवुड