टी20 सीरीज 1-0 से गंवाने वाली न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है। ऑकलैंड में मेजबान टीम ने पहला वनडे जीतकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त अपने नाम कर ली है। बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 306 रनों का स्कोर खड़ा किया था।
श्रेयस अय्यर ने 80, कप्तान शिखर धवन ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रन बनाए थे। टिम साउदी और लोकी फर्ग्युसन ने 3-3 विकेट हासिल किए। एक विकेट एडम मिलने को मिला।
जवाब में न्यूजीलैंड ने 47.1 ओवर में 3 विकेट पर 309 रन बनाकर मैच जीत लिया। टॉम लेथम ने 104 गेंदों में 154 रनों का शतक लगाया। जबकि कप्तान केन विलियमसन के बल्ले से 94 रन निकले। भारत के लिए उमरान मलिक ने 2 और शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट लिया। इस मैच के बाद वर्ल्ड कप सुपर लीग में फेरबदल हुए हैं।
ये भी पढ़ें | IND vs NZ 1ST ODI STATS: पहले वनडे में बने 12 रिकॉर्ड, धवन के नाम बड़े 3 रिकॉर्ड, साउदी ने रचा इतिहास
वर्ल्ड कप सुपर लीग में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को पछाड़ा
भारत को पहले वनडे में 7 विकेट से हराकर न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप सुपर लीग के पॉइंट्स टेबल में पाकिस्तान और बांग्लादेश को पछाड़ दिया है। अब न्यूजीलैंड 16 मैचों में 120 अंक और 0.731 के नेट रन रेट के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गया है। जबकि 120 पॉइंट्स के साथ बांग्लादेश पांचवें और पाकिस्तान छठवें स्थान पर फिसल गया है।
मैच गंवाने के बावजूद टीम इंडिया 19 वनडे में 129 पॉइंट लेकर पहले पायदान पर कायम है। दूसरे नंबर पर 125 पॉइंट्स वाली इंग्लैंड और तीसरे नंबर पर 120 पॉइंट्स वाली ऑस्ट्रेलिया का कब्जा है।