IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की घोषणा, रूट की वापसी, स्टोक्स बाहर

Manoj Kumar

December 22, 2024

IND vs ENG: भारत के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम की घोषणा, रूट की वापसी, स्टोक्स बाहर

England ODI and T20I squad: भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज और तीन वनडे मैचों के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान हो गया है। जोस बटलर की कप्तानी में 15 सदस्यीय वनडे टीम की घोषणा हुई है। 15 सदस्यों वाली यही टीम बहुप्रतीक्षित चैंपियंस ट्रॉफी में भी शिरकत करेगी। इस टीम में सबसे बड़ा नाम जो रूट का नजर आ रहा है। इस फॉर्मेट में रूट आखिरी बार 2023 वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे।

15 सदस्यीय टी20 टीम की कमान भी जोस बटलर ही संभालेंगे। जो रूट को छोड़ वनडे टीम के बाकी खिलाड़ी टी20 सीरीज के लिए भी चुने गए हैं। रूट की जगह रेहान अहमद को शामिल किया गया। बेन स्टोक्स वनडे और टी20 दोनों टीम का हिस्सा नहीं है। इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर फिलहाल हैमस्ट्रिंग की चोट से उबर रहा है।

बता दें कि जनवरी 2025 में इंग्लिश टीम भारत का दौरा करेगी। दौरे पर सबसे पहले पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा। इसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी20 सीरीज 22 जनवरी से 2 फरवरी तक खेली जाएगी। वहीं वनडे शृंखला 6 से 12 फरवरी तक चलेगी।

इंग्लैंड वनडे टीम

जोस बटलर (कप्तान), जो रूट, फिल सॉल्ट, मार्क वुड, साकिब महमूद, आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, बेन डकेट, ब्राइडन कार्स, हैरी ब्रुक, जेकब बेटहेल, गस अटकिंसन, जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड टी20 टीम

जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट, मार्क वुड, साकिब महमूद, आदिल रशीद, लियाम लिविंगस्टोन, जैमी स्मिथ, जैमी ओवरटन, बेन डकेट, ब्राइडन कार्स, हैरी ब्रुक, रेहान अहमद, जेकब बेटहेल, गस अटकिंसन, जोफ्रा आर्चर

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।