HomeIndia vs Pakistanभारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने...

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, विराट कोहली नंबर 1

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, विराट कोहली नंबर 1
भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, विराट कोहली नंबर 1

यूएई में 27 अगस्त से होने वाला एशिया कप 2022 (Asia Cup) इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 2016 के बाद ये दूसरी बार होगा जब इस टूर्नामेंट का आयोजन टी20 प्रारूप में होगा। टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपना पहला मैच पाकिस्तान के साथ 28 अगस्त को दुबई में खेलेगी। भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच ये 10वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। आइए देखते हैं दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 9 मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों में कौन-कौन शामिल है।

- Advertisement -

भारत बनाम पाकिस्तान टी20 में विराट कोहली नंबर 1

टीम इंडिया के रनमशीन विराट कोहली भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक खेले गए टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों में 77.75 की शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं। जिसमें 78 रनों की सबसे बड़ी पारी भी शामिल हैं। इन 7 इनिंग्स में विराट 78 नाबाद, 55 नाबाद और 57 रनों की तीन अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं।

कोहली के बाद पाकिस्तान के शोएब मलिक ने टीम इंडिया के विरुद्ध 9 मैचों में 164 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 57 रनों का एकमात्र अर्धशतक देखने को मिला है। तीसरे नंबर पर मोहम्मद हफीज का नाम अंकित है। हफीज ने 8 मैचों में 2 फिफ्टी जड़ते हुए 156 रन अपने नाम किए। उन्होंने 61 और 55 रनों की फिफ्टी लगाई है।

8 मैचों में 155 रन बनाने वाले भारतीय टीम के बाएं हाथ के धुरंधर युवराज सिंह सूची में चौथे स्थान पर हैं। उनके नाम 72 रनों का हाई स्कोर दर्ज है। नंबर पर 5 गौतम गंभीर के रूप में एक और बाएं हाथ का दिग्गज खिलाड़ी शामिल है। गंभीर ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टी20 मुकाबलों में 75 रनों की फिफ्टी की बदौलत 139 रन बनाए हैं।

- Advertisement -

IND vs PAK टी20I मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन

विराट कोहली- 7 मैच, 311 रन

शोएब मलिक- 9 मैच, 164 रन

मोहम्मद हफीज- 8 मैच, 156 रन

युवराज सिंह- 8 मैच, 155 रन

गौतम गंभीर- 5 मैच, 139 रन

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर