HomeNewsटेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, इस...

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, इस भारतीय का नाम 3 बार शामिल

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, इस भारतीय का नाम 3 बार शामिल
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक

आज हम बात करेंगे उन 10 खिलाड़ियों की जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का कारनामा किया है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाजों की सूची में नंबर 10 पर वेस्टइंडीज के क्रिस गेल हैं। गेल ने श्रीलंका के खिलाफ 2010 में 221 गेंदों में दोहरा शतक जमाया था। जहां वे 333 रन बनाकर आउट हुए थे।

- Advertisement -

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज इयान बोथम ने भारत के विरुद्ध 220 बॉल पर डबल सेंचुरी जड़ी थी। वे लिस्ट में नौवें पायदान पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 212 गेंदों में दोहरा शतक पूरा करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने लिस्ट में आठवां स्थान हासिल किया है।

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्षले गिब्स के नाम टेस्ट क्रिकेट का सातवां सबसे तेज दोहरा शतक दर्ज है। गिब्स ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ 211 गेंदों में ये कमाल किया था। छठे पायदान पर भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग मौजूद हैं। सहवाग ने 2008 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 304 गेंदों में 42 चौके और 5 छक्के की मदद से 319 रनों की पारी खेली थी। तब उन्होंने महज 194 बॉल पर दोहरा शतक पूरा किया था।

सूची में अगला नाम न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम का है। मैकुलम ने 2014 में पाकिस्तान के खिलाफ 186 गेंदों में 200 रनों का आंकड़ा छुआ था।

- Advertisement -

सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में वीरेंद्र सहवाग का नाम चौथे और तीसरे पायदान पर भी अंकित है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 182 और श्रीलंका के खिलाफ 168 गेंदों में डबल सेंचुरी जमाई थी। टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के बल्ले से निकला था। उन्होंने 2016 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध केवल 163 गेंदों में डबल सेंचुरी लगाई थी।

न्यूजीलैंड के नाथन एस्ले लिस्ट में नंबर 1 हैं। एस्ले को टेस्ट क्रिकेट का सबसे तेज दोहरा शतक पूरा करने के लिए 153 गेंदे लगी थी। 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी, इस भारतीय का नाम 3 बार शामिल
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर