WTC Points Table: लाहौर के गद्दाफ़ी स्टेडियम में खेला गया तीसरा और अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीत लिया है। 351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांचवें दिन पाकिस्तान की दूसरी पारी 235 रनों पर सिमट गई। इस जीत के साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 से कब्जा कर लिया है। इसके पहले रावलपिंडी और कराची में खेले गए दोनों टेस्ट ड्रॉ रहे थे।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 391 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान 268 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और मेहमानों को 123 रन की बढ़त हाथ लगी। 123 रनों की बढ़त के साथ कंगारू टीम ने दूसरी पारी 3 विकेट 227 रन पर घोषित कर दी और पाकिस्तान को 351 रन का टारगेट मिला। पाकिस्तान की इस हार से WTC Points Table में टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा हुआ है।
WTC Points Table में टीम इंडिया को जबरदस्त फायदा
तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पाकिस्तान की हार से टीम इंडिया को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जबरदस्त फायदा मिला है। अब भारत 58.33 प्रतिशत पॉइंट्स के साथ पाकिस्तान को पछाड़ कर चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। वहीं साउथ अफ्रीका 60.00 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे नंबर पर आया गया है।
वहीं, इस हार के बाद WTC पॉइंट टेबल में पाकिस्तान की टॉप-2 से छुट्टी हो गई है। अब पाकिस्तान 52.38 फीसदी अंकों के साथ दूसरे से सीधे चौथे पायदान पर फिसल गया है। जबकि 8 मैचों में ऑस्ट्रेलिया 5 जीत और 3 ड्रॉ के साथ नंबर एक के स्थान पर और मजबूत हो गया है। उनके खाते में 75.00 प्रतिशत पॉइंट हो गए हैं।
इसके बाद श्रीलंका (50.00) पांचवें, न्यूजीलैंड (38.88) छठवें, बांग्लादेश (25.00) सातवें, वेस्टइंडीज (25.00) आठवें और इंग्लैंड (13.64) नौवें पायदान पर हैं।
ये भी पढ़ें- PAK vs AUS: स्टीव स्मिथ ने रचा इतिहास, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, सहवाग-कोहली समेत कई दिग्गजों के रिकॉर्ड टूटे