HomeIndia vs West IndiesIND vs WI 1st T20: रोहित-कार्तिक के दम पर भारत ने विंडीज...

IND vs WI 1st T20: रोहित-कार्तिक के दम पर भारत ने विंडीज को 68 रन से रौंदा, अश्विन-अर्शदीप भी चमके, 1-0 से आगे भारत

IND vs WI 1st T20: रोहित-कार्तिक के दम पर भारत ने विंडीज को 68 रन से रौंदा, अश्विन-अर्शदीप भी चमके, 1-0 से आगे भारत
IND vs WI 1st T20: रोहित-कार्तिक के दम पर भारत ने विंडीज को 68 रन से रौंदा, अश्विन-अर्शदीप भी चमके, 1-0 से आगे भारत

टीम इंडिया (Team India) ने त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को 68 रनों से हरा दिया है। इस शानदार जीत के बाद भारत पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे हो गया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टइंडीज को 191 रनों का टारगेट दिया था। लेकिन मेजबान टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 122 रन ही बना पाई।

- Advertisement -

वेस्टइंडीज ने 68 रन से गंवाया पहला मुकाबला

191 रनों के लक्ष्य को पार लगाने उतरी वेस्टइंडीज की पारी भारत ने 122 के स्कोर पर थाम दी। मेजबान टीम पूरे 20 ओवर बैटिंग करने के बाद 8 विकेट पर 122 रन ही जोड़ पाई और 68 रनों से मैच हार गई। विंडीज की ओर से शमार ब्रुक्स ने सबसे अधिक 20 रन बनाए। जबकि नौवें नंबर के खिलाड़ी ने 19 और कप्तान निकोलस ने 18 रनों की पारी खेली। काइल मेयर्स ने 15 और रोवमन पॉवेल व शिमरों हेटमायर के बल्ले से 14 निकले। कैरेबियन टीम ने जैसे तैसे 100 रनों का स्कोर तो पार कर लिया, पर वे लक्ष्य से 68 रन दूर रह गए।

करीब 9 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल खेल रहे आर अश्विन ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं अर्शदीप सिंह और रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट अपने नाम किए। एक-एक विकेट भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा को मिला।

रोहित की फिफ्टी के दम पर भारत ने बनाया 190 का स्कोर

वेस्टइंडीज से पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 190 रनों का तगड़ा स्कोर बनाया। कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 44 गेंदों में 64 रनों की पारी खेलकर 27वां टी20I अर्धशतक जड़ा। रोहित के अलावा दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए केवल 19 बॉल में 41 रन बना डाले। अपनी इस नाबाद पारी में उन्होंने 4 चौके और 2 छक्के उड़ाए।

- Advertisement -

बतौर ओपनर अपना पहला टी20 खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने 24, रवींद्र जडेजा ने 16, ऋषभ पंत ने 14 और आर अश्विन ने 13 रनों की इनिंग खेली। वेस्टइंडीज की तरफ से तेज गेंदबाज अलजारी जोसेफ ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए। वहीं ओबेड मकॉय, जेसन होल्डर, अकील होसैन और कीमो पॉल को एक-एक सफलता मिली।

वेस्टइंडीज पर भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त ले ली है। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 1 अगस्त को सेंट किट्स में खेला जाएगा। इस मैच को जीत कर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाना चाहेगी। वहीं दूसरी ओर मेजबानों को इस दौरे पर अपनी पहली जीत की तलाश होगी।

ये भी पढ़ें- IND vs WI 1st T20: रोहित ने दो ही दिन में छिन ली गप्टिल से नंबर 1 की कुर्सी, वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ बन गए नंबर 1

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर