407 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने पांचवें दिन 5 विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए। देखें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट ड्रॉ होने से आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल पर क्या फर्क पड़ा है।
अगर सिडनी में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट ड्रॉ होता है तब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10-10 पॉइंट्स साझा किए जाएंगे। ऐसी स्थिति में भारतीय टीम के पास कुल 400 पॉइंट्स हो जाएंगे।
पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में हराने के बाद न्यूजीलैंड को 60 पॉइंट्स मिले। अब न्यूजीलैंड के खाते में कुल 420 पॉइंट्स हो गए हैं। वे 70 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर बरकरार हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के ताजा पॉइंट्स टेबल के हिसाब से 76.6 प्रतिशत अंकों के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 72.2 प्रतिशत अंकों के साथ भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है।
बॉक्सिंग-डे पर आयोजित तीन टेस्ट मैचों के समाप्त होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट में बदलाव देखने को मिले हैं।
बॉक्सिंग-डे यानि 26 दिसंबर को एक या दो नहीं बल्कि तीन टेस्ट मैचों का आयोजन होगा। ये तीनों ही टेस्ट मुकाबले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत खेले जाएंगे।
टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन तो सराहनीय रहा। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा निराश किया। पहले टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में टॉप-10 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में बदलाव देखने को मिला है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली करारी हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की स्थिति क्या है, चलिए जानते हैं।