HomeNewsटी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर, ग्रुप बी के...

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर, ग्रुप बी के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने विंडीज को 42 रन से रौंदा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर, ग्रुप बी के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने विंडीज को 42 रन से रौंदा
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में एक और बड़ा उलटफेर, ग्रुप बी के पहले मैच में स्कॉटलैंड ने विंडीज को 42 रन से रौंदा

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के राउंड 1 में उलटफेर का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। याद दिला दें कि रविवार को ग्रुप ए के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को हराकर सनसनी मचाई थी। ऐसा ही बड़ा उलटफेर ग्रुप बी के पहले मैच में सोमवार को भी देखने को मिला जहां स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 42 रनों से धूल चटाई।

- Advertisement -

जॉर्ज मनसे के बूते स्कॉटलैंड के 160 रन

टॉस हारने के बाद स्कॉटलैंड ने सलामी बल्लेबाज जॉर्ज मनसे के टी20I के आठवें अर्धशतक की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 रन बनाए थे। उन्होंने 53 गेंदों में 9 चौके मारते हुए 66 रनों की पारी खेली। जबकि उनके जोड़ीदार माइकल जोंस ने 20 रन बनाए। दोनों ने 38 गेंदों में 55 रनों की ओपनिंग साझेदारी की।

इसके अलावा कैलम मैकलेयोड ने 23 बनाए। वहीं क्रिस ग्रीव्स ने 16 रनों का योगदान दिया। उन्होंने मनसे के साथ छठवें विकेट के लिए 21 बॉल में 35 रनों की नॉट आउट पार्टनरशिप की और स्कॉटलैंड को 20 ओवर में 5 विकेट पर 160 रनों के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

वेस्टइंडीज के लिए अलजारी जोसेफ और जेसन होल्डर ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं एक विकेट ओडियन स्मिथ को मिला।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2022: वॉर्मअप मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 रन से हराया, शमी ने गिराए 4 गेंद में 4 विकेट, राहुल-सूर्या भी चमके

वेस्टइंडीज की 42 रनों से करारी हार

स्कॉटलैंड के 5 विकेट पर 160 रनों के जवाब में वेस्टइंडीज 18.3 ओवर में 118 रन जोड़ कर ऑलआउट हो गई। विंडीज के लिए जेसन होल्डर अकेले लड़ते नजर आए। उन्होंने 33 बॉल में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 38 रन बनाए। जबकि काइल मेयर्स ने 20, ब्रेंडन किंग ने 17 और एविन लुईस ने 14 रनों की पारी खेली।

स्कॉटलैंड की तरफ से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज मार्क वॉट ने 4 ओवर में 12 रन देकर सर्वाधिक 3 सफलताएं अपने नाम की। ब्रैड व्हील और माइकल लिस्क को दो-दो विकेट मिले। वहीं एक विकेट जोश डेवी और साफयान शरीफ के खाते में गया।

ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैंड 98 के स्कोर पर ढेर, साउथ अफ्रीका की आसान जीत

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर