Search
Close this search box.

Womens Asia Cup 2024: ग्रुप-ए से भारत-पाकिस्तान की सेमीफाइनल एंट्री, देखें पॉइंट्स टेबल

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Womens Asia Cup 2024 Points Table: ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान ने टी20 महिला एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में एंट्री कर ली है। दसवें मैच में भारत की महिला टीम ने नेपाल को 82 से हराया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक भी पूरी की। दसवें मुकाबले के साथ ही ग्रुप-ए में सभी टीमों ने अपने तीन-तीन मैच भी पूरे कर लिए हैं।

विमेंस एशिया कप T20 2024: ग्रुप ए पॉइंट्स टेबल

टीम इंडिया ने अपने तीनों मैच जीतकर 6 अंकों के साथ ग्रुप-ए में टॉप किया। सेमीफाइनल के इस सफर में भारत ने पाकिस्तान को भी शिकस्त दी है। नेपाल पर भारत की जीत के साथ ही पाकिस्तान टीम को भी सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है। पाकिस्तान ने तीन में से दो मैचों में जीत दर्ज कर चार अंक हासिल किए।

ये भी पढ़ें | Womens Asia Cup 2024: भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, शेफाली ने कुटे 81 रन

टॉप की दो टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचते ही नेपाल और यूएई एशिया कप 2024 से बाहर हो गई हैं। नेपाल ने तीन में से एक मैच जीता। दो अंकों के साथ वे तीसरे पायदान पर रहे। अपने तीनों मैच गंवाने के बाद यूएई की टीम चौथे पायदान पर रही। सेमीफाइनल की बाकी दो टीमों का फैसला 24 जुलाई को होने वाले दो मैच के बाद होगा।

भारत-नेपाल मुकाबले का संक्षिप्त हाल

टॉस जीतकर टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन बोर्ड पर लगाए। शेफाली वर्मा के बल्ले से 48 गेंदों में 81 रन निकले। दयालन हेमलता ने 42 बॉल में 47 रन की इनिंग खेली। जेमिमाह रोड्रिग्स 28 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। सीता राणा मगर ने 25 रन के बलड़े दो विकेट लिए।

जवाब में नेपाल ने 9 विकेट 96 रन बनाए और लक्ष्य से 82 रन से दूर रह गए। सीता राणा मगर ने 18 और बिन्दु रावल ने 17 नाबाद रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 13 रन देकर तीन विकेट निकाले। अरुंधती रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकए। 81 रनों की मैच विनिंग पारी खेलने वाली शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से पुरस्कृत की गईं।

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें