HomeWomen's Asia CupWomens Asia Cup 2024: भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई...

Womens Asia Cup 2024: भारत ने नेपाल को हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, शेफाली ने कुटे 81 रन

T20 Womens Asia Cup 2024: भारत की महिला टीम ने एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। टूर्नामेंट के 10वें मुकाबले में नेपाल को 82 रन से हराकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी। वहीं इस हार के चलते नेपाल सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गया है। नेपाल के अलावा यूएई का सफर भी यहीं समाप्त हो गया है। ग्रुप-ए से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान है।

- Advertisement -

भारत ने खड़ा किया 178/3 का स्कोर

दांबुला में आयोजित मुकाबले में कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। ओपनर शेफाली वर्मा की 48 गेंदों में 81 रनों की पारी की बदौलत भारतीय टीम ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 178 रन का स्कोर बनाया। शेफाली ने 12 चौके और एक छक्का लगाया।

आज के मैच में बतौर ओपनर खेलने आई दयालन हेमलता ने पांच चौके और एक छक्के की सहायता से 42 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए। दोनों ने 14 ओवर में 122 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई। एस सजना ने 10 और जेमिमाह रोड्रिग्स ने 28 रनों की नाबाद पारी खेली। विकेटकीपर ऋचा घोष 6 रन पर नाबाद रहीं।

नेपाल के लिए सीता राणा मगर ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट चटकाए। एक विकेट कबिता जोशी के नाम रहा।

- Advertisement -

178 के जवाब में नेपाल 96/9

179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नेपाल की 20 ओवर में 9 विकेट पर 96 रन ही बना पाई। उनके लिए सीता राणा मगर ने सर्वाधिक 18 रन बनाए। बताते चलें कि सीता राणा नेपाल के लिए आज सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज भी हैं। बिन्दु रावल ने 19 बॉल में दो चौके की मदद से 17 रन की नाबाद इनिंग खेली। कप्तान इंदु बर्मा ने 14 और रुबीना छेत्री ने 15 रन का योगदान दिया।

भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा ने चार ओवर में महज 13 रन खर्च नेपाल के तीन बल्लेबाजों को ड्रेसिंग रूम की रह दिखाई। अरुंधती रेड्डी और राधा यादव ने दो-दो सफलताएं हासिल की। एक विकेट रेणुका ठाकुर सिंह ने लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर