भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 26 दिसंबर से शुरू हो रही है। ये श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा भी होगी। पहला टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 7 जनवरी से जोहांसबर्ग में आयोजित होगा। वहीं तीसरे टेस्ट की मेजबानी 11 जनवरी से केपटाउन करेगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट श्रृंखला शुरू होने के पहले चलिए देखते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉप-10 बल्लेबाज
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। सचिन ने 25 टेस्ट मैचों में 7 शतक की मदद से 1741 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 1306 रन बनाने वाले वीरेंद्र सहवाग मौजूद है। सहवाग ने साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 5 शतक समेत 319 रनों का तिहरा शतक भी लगाया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 1252 रन अपने नाम किए। भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली 1075 रनों के साथ चौथे पायदान पर हैं। इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 शतक देखने को मिले, जिसमें 254 रनों का दोहरा शतक भी शामिल है। 976 रन बनाने वाले वीवीएस लक्ष्मण पांचवें नंबर पर नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: अब नहीं तोड़ पाएंगे विराट कोहली शतकों का ये महारिकॉर्ड, नहीं बन पाएंगे नंबर 1
947 रनों के साथ सौरव गांगुली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में छठा स्थान हासिल किया। वहीं सातवें नंबर पर 779 रनों के साथ मोहम्मद अज़हरउद्दीन रहे। इसके बाद 758 रनों के साथ चेतेश्वर पुजारा आठवें, 748 रनों के साथ अजिंक्य रहाणे नौवें और 678 रनों के साथ रोहित शर्मा दसवें स्थान पर रहे।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टॉप-10 गेंदबाज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज है। कुंबले ने 21 मैचों में 84 विकेट अपने नाम किए हैं। 64 विकेट के साथ जवागल श्रीनाथ दूसरे नंबर पर हैं। हरभजन सिंह ने 60 विकेट लेकर लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया। मौजूदा ऑफ स्पिन गेंदबाज आर अश्विन लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ अश्विन 10 टेस्ट मैचों में 53 विकेट झटक चुके हैं।
ये भी पढ़ें- SA के खिलाफ भारत की टेस्ट टीम का ऐलान, 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, रोहित समेत 7 दिग्गजों की वापसी
42 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इस सूची में पांचवें पायदान पर रहे। इसके बाद छठे नंबर पर जहीर खान का नाम अंकित हैं, जिन्होंने 40 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी 34 विकेट के साथ सातवें पायदान पर मौजूद हैं। 31-31 विकेट के साथ ईशान्त शर्मा आठवें और श्रीसंत नौवें नंबर पर रहे। दसवां स्थान वेंकटेश प्रसाद के नाम रहा, जिन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए।