Search
Close this search box.

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम का ऐलान, डीन एलगर को मिली कप्तानी

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम का ऐलान, डीन एलगर को मिली कप्तानी
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम (Photo: BCCI)

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 26 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इस टेस्ट सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने 21 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम की कप्तानी डीन एलगर को सौंपी गई है। 2019 में दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी टेस्ट खेलने वाले डुआने ओलिवर की वापसी हुई है। जबकि रयान रिकेलटन और सिसान्दा मगाला को पहली बार टेस्ट टीम में जगह मिली है।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टेस्ट टीम इस प्रकार है-

डीन एलगर (कप्तान), तेंबा बावुमा, क्विंटन डि कॉक, कगिसो रबाडा, सरेल एर्वी, ब्यूरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एंगीडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, नोर्टजे, कीगन पीटरसन, रसी वेन डर डुसेन, काइल वेरीने, मार्को जेन्सन, ग्लेन्टन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रायन, सिसान्दा मगाला, रयान रिकेलटन और डुआने ओलिवर।

ऐसा है भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021

टीम इंडिया 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे की शुरुआत करेगा। पहला टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से जोहांसबर्ग की मेजबानी में आयोजित होगा। तीसरा टेस्ट केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होगा।

पहला वनडे पार्ल में 19 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे मुकाबला भी पार्ल में 21 जनवरी से आयोजित होगा। दौरे का अंत तीसरे एकदिवसीय मैच के साथ 23 जनवरी को केपटाउन में होगा।