टी20 वर्ल्ड कप 2022 का लीग राउंड समाप्त हो गया है। भारत ने जिम्बाब्वे को 71 रनों से शिकस्त देकर लीग राउंड का समापन किया। अब 9 नवंबर को सिडनी में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान पहला सेमीफाइनल खेलेंगे। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में दूसरा सेमीफाइनल 10 नवंबर को खेला जाएगा। सेमीफाइनल शुरू होने के पहले आइए जानते हैं, टूर्नामेंट के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज कौन हैं।
लीग राउंड के बाद टॉप-10 बल्लेबाज
5 मैचों में 123 की औसत से 246 रन अपने नाम करने वाले विराट कोहली लीग राउंड के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 5 पारियों में विराट के बल्ले से 82 रनों की सर्वोच्च पारी समेत 3 अर्धशतक निकले हैं। इसके बाद मैक्स ओडाउड ने 242 रनों के साथ दूसरा स्थान अपने नाम किया।
ये भी पढ़ें | एक साल में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले भारतीय बने सूर्यकुमार, देखें टॉप-10 लिस्ट में कहां हैं किंग कोहली
3 फिफ्टी की बदौलत 5 इनिंग्स में 225 रन स्कोर करने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे पायदान रहे। 223 रन बनाने वाले श्रीलंकाई ओपनर कुसल मेंडिस चौथे और 219 रन बनाने वाले जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा पांचवें नंबर पर रहे।
विराट कोहली- 246 रन
मैक्स ओडाउड- 242 रन
सूर्यकुमार यादव- 225 रन
कुसल मेंडिस- 223 रन
सिकंदर रजा- 219 रन
पाथुम निशांका- 214 रन
लोरकन टकर- 204 रन
ग्लेन फिलिप्स- 195 रन
नजमुल हुसैन शांतो- 180 रन
धनंजय डिसिल्वा- 177 रन
लीग राउंड के बाद टॉप-10 गेंदबाज
श्रीलंका के लेग स्पिनर वानिन्दु हसरंगा ने 8 मैचों में 15 विकेट के साथ लीग राउंड पहले स्थान पर खत्म किया। 8 रन पर 3 विकेट उनका सर्वोच्च प्रदर्शन रहा। नीदरलैंड के बास डिलीडे 8 मुकाबलों में 13 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर रहे। नंबर 3 पर मौजूद जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजराबानी ने 12 सफलताएं अपने नाम की। टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हैट्रिक चटकाने वाले जोशुआ लिटिल, एनरिक नोर्टजे और पॉल वेन मीकरन ने 11-11 शिकार किए।
वानिन्दु हसरंगा- 15 विकेट
बास डिलीडे- 13 विकेट
ब्लेसिंग मुजराबानी- 12 विकेट
जोशुआ लिटिल- 11 विकेट
एनरिक नोर्टजे- 11 विकेट
पॉल वेन मीकरन- 11 विकेट
सैम करन- 10 विकेट
शादाब खान- 10 विकेट
अर्शदीप सिंह- 10 विकेट
सिकंदर रजा- 10 विकेट
ये भी पढ़ें | टी20 वर्ल्ड कप 2022: इन 2 शर्तों को पूरा करते ही फाइनल में दोबारा भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, जानिए दोनों शर्तें