आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 यानि टूर्नामेंट का नौवां सीजन 19 फरवरी से पाकिस्तान और यूएई की मेजबानी में खेला जाना है। आज हम पिछले आठ सीजन में चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन (Most runs in Champions Trophy) बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी की लिस्ट पर नजर डालेंगे। बता दें कि इस टूर्नामेंट को वनडे फॉर्मेट में खेला जाता है।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की टॉप-10 लिस्ट
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है। गेल ने 17 मैचों की 17 पारियों में 52.72 की औसत से 791 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और एक अर्धशतक देखने को मिला। क्रिस गेल ने ये तीनों शतक भारत में आयोजित 2006 की चैंपियंस ट्रॉफी मे लगाए थे। इसके बाद श्रीलंका के महेला जयवर्धने का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद है। जयवर्धने ने 22 मैचों में पांच अर्धशतक जड़ते हुए 742 रन बनाए।
चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल तीसरे खिलाड़ी शिखर धवन है। धवन ने 10 मैचों में तीन शतक और तीन फिफ्टी की बदौलत 701 रन अपने नाम किए। 22 मैचों में 683 रनों के साथ श्रीलंका के विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगाकारा चौथे पायदान पर रहे। पांचवें नंबर पर सौरव गांगुली का कब्जा है। गांगुली ने 13 मैचों में 665 रन बनाए। उनके नाम तीन शतक और तीन अर्धशतक मौजूद है।
653 रनों के साथ साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस छठवें और 627 रनों के साथ राहुल द्रविड़ सातवें नंबर पर रहे। आठवें पायदान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के खाते में 593 रन हैं। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल ने 587 रन बनाकर लिस्ट में नौवां स्थान हासिल किया। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दसवें खिलाड़ी हैं सनथ जयसूर्या हैं। जयसूर्या ने 20 मैचों में 536 रन बनाए।
विराट कोहली और रोहित शर्मा का चैंपियंस ट्रॉफी में प्रदर्शन
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में विराट कोहली 11वें और रोहित शर्मा 14वें नंबर पर हैं। कोहली ने 13 मैचों की 12 पारियों में 88.16 की औसत से 529 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से पांच अर्धशतक निकले। उनका हाई स्कोर 96 रनों की नाबाद पारी है। यह पारी कोहली ने 2017 में बांग्लादेश के विरुद्ध खेली थी।
रोहित शर्मा के नाम चैंपियंस ट्रॉफी में 10 मैचों में 481 रन मौजूद है। उनका बल्लेबाजी औसत 53.44 का रहा। दस मुकाबलों के दौरान हिटमैन ने एक शतक और चार फिफ्टी लगाई। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ 2017 में बर्मिंगहम में 123 रनों का नाबाद शतक लगाया था।