भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का समाप्त हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में टीम इंडिया को पांचवें टेस्ट में 6 विकेट से हराकर सीरीज 3-1 से जीती। उन्होंने 10 साल बाद ट्रॉफी को अपने कब्जे में किया। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी की। जिसके चलते बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। बता दें कि पीठ में अकड़न के कारण बुमराह दूसरी पारी में गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे थे।
जसप्रीत बुमराह बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
जसप्रीत बुमराह ने BGT 2024-25 में पांच टेस्ट मैचों की नौ इनिंग में 13.06 की औसत से कुल मिलाकर 32 विकेट चटकाए। इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने तीन बार एक पारी पांच प्लस और दो बार एक पारी चार प्लस विकेट लिए। इस दौरान 76 रन पर 6 विकेट बुमराह का बेस्ट बॉलिंग आंकड़े हैं। उन्होंने ब्रिस्बेन में इन आंकड़ों को हासिल किया था। इसके अलावा बुमराह ने आठ पारियों में 42 रन भी बनाए।
सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज
448 रनों के साथ ट्रेविस हेड ने BGT में सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया। एक शतक और दो अर्धशतक की मदद से 391 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल दूसरे नंबर पर रहे। स्टीव स्मिथ ने 314 रन बनाकर तीसरा स्थान अपने नाम किया। मेलबर्न में 114 रनों का शतक लगाने वाले नीतीश रेड्डी चौथे पायदान पर हैं। केएल राहुल ने 276 रन बनाए और पांचवां स्थान हासिल किया।
नंबर पांच पर 255 रन बनाने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कब्जा किया। 232 रनों के साथ मार्नस लाबुशेन सातवें पायदान पर रहे। इसके बाद आठवें नंबर पायदान पर 216 रनों के साथ एलेक्स कैरी नजर आ रहे हैं। विराट कोहली ने 5 टेस्ट की 9 पारी में 190 रन बनाए। वे इस लिस्ट में नौवें नंबर पर रहे। दसवें पायदान पर 184 रनों के साथ उस्मान ख्वाजा हैं।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज
9 पारियों में 32 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने पहला स्थान अपने नाम किया। पैट कमिन्स को 25 विकेट हाथ लगे, वह दीसरे नंबर पर रहे। तीन टेस्ट की छह पारियों में बॉलैंड ने 21 विकेट लेकर तीसरा स्थान स्थान पक्का किया। 20 विकेट लेकर मोहम्मद सिराज चौथे पायदान पर फिसल गए। पांचवें पायदान पर विराजमान मिचेल स्टार्क को 18 विकेट मिले। नेथन लायन ने 9 विकेट के साथ छठवां स्थान अपने नाम किया। जोश हेजलवुड और प्रसिद्ध कृष्णा ने 6-6 विकेट लिए। 5-5 विकेट नीतीश कुमार रेड्डी और आकाश दीप को मिले।