HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय...

IND vs ENG: इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम, ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

IND vs ENG T20 2025: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए यशस्वी जायसवाल, नीतीश कुमार रेड्डी समेत कई खिलाड़ी वापसी कर सकते हैं।

इंग्लैंड टीम को जनवरी के महीने में भारत का दौरा करना है। इस दौरे पर भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 22 जनवरी से पांच टी20I और फिर 6 फरवरी से तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे। पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम की घोषणा जल्द हो सकती है। जिसमें कई बड़े खिलाड़ी वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं, इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम पर।

यशस्वी समेत बड़े खिलाड़ियों की वापसी पर नजर

टेस्ट क्रिकेट में व्यस्त रहने के कारण टीम इंडिया के कई मुख्य खिलाड़ी टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे। ये सभी खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने अपना आखिरी टी20 श्रीलंका के साथ जुलाई 2024 को खेला था। जिसके बाद से उनको बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से बाहर रखा गया था। अब यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं।

- Advertisement -

नीतीश कुमार रेड्डी भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। उनको भी छोटे फॉर्मेट में वापसी का इंतजार होगा। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी टी20 दल में शामिल किया जा सकता है। पंत ने आखिरी टी20I श्रीलंका दौरे पर खेला था। इन सबके अलावा शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर के नामों पर भी विचार किया जा सकता है।

ये 4 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर

टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज साउथ अफ्रीका के खिलाफ नवंबर 2024 में खेली थी। इस सीरीज में बतौर ओपनर शामिल अभिषेक शर्मा बल्ले से ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। इसके पहले बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वह विफल रहे थे। ऐसे में इंग्लैंड के विरुद्ध टी20 सीरीज से उनको बाहर किया जा सकता है। अभिषेक के अलावा ऑलराउंडर रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा, विजयकुमार वैशाख को भी बाहर किया जा सकता है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रियान पराग, तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मयंक यादव

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर