टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय, देखें जसप्रीत बुमराह का नंबर

Manoj Kumar

January 7, 2025

player of the series award in test cricket for india

हाल ही में समाप्त हुई पांच टेस्ट मैचों वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3-1 से हराया। 10 साल और चार ट्रॉफी गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने BGT ट्रॉफी दोबारा अपने कब्जे में ली। भले ही कंगारू टीम ने सीरज जीती लेकिन दिल जसप्रीत बुमराह ने जीता। पूरी टीम का भार उन्होंने अकेले ही अपने कंधों पर ढोया। एकतरफा प्रदर्शन के लिए बुमराह को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड (Player of the series award) से सराहा गया।

जसप्रीत बुमराह का तीसरा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड

तकरीबन 13 की औसत से 32 विकेट लेने वाले भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को BGT 2024-25 में प्लेयर ऑफ द सीरीज (POS) चुना गया। 45 मैच और 86 पारियों वाले टेस्ट क्रिकेट में बुमराह का यह तीसरा सीरीज का अवॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध इस सीरीज के पहले उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2023-24 में 12 विकेट और इंग्लैंड के विरुद्ध 2021-22 में 23 विकेट के लिए POS के सम्मानित किया था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने के मामले में बुमराह आठवें नंबर पर हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने का रिकॉर्ड आर अश्विन के नाम पर है। उन्होंने 106 टेस्ट में 11 बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया। अश्विन केवल भारत के ही नहीं बल्कि दुनिया में सर्वाधिक POS अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं। वह श्रीलंका के ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (11) के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर हैं।

अश्विन के बाद सबसे ज्यादा सीरीज अवॉर्ड सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग ने जीते हैं। दोनों भारतीय दिग्गजों ने पांच-पांच बार यह अवॉर्ड हासिल किया। इसके बाद राहुल द्रविड़, हरभजन सिंह, कपिल देव और अनिल कुंबले का नंबर आता है। सभी ने अपने टेस्ट जीवन में चार-चार बार POS का खिताब अपने नाम किया। जसप्रीत बुमराह, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सौरव गांगुली, जहीर खान और ईशान्त शर्मा के खाते में तीन-तीन प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड दर्ज हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय-

  • आर अश्विन- 11
  • सचिन तेंदुलकर- 5
  • वीरेंद्र सहवाग- 5
  • राहुल द्रविड़- 4
  • हरभजन सिंह- 4
  • कपिल देव- 4
  • अनिल कुंबले- 4
  • जसप्रीत बुमराह- 3
  • विराट कोहली- 3
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन- 3
  • सौरव गांगुली-3
  • जहीर खान- 3
  • ईशान शर्मा- 3
Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।