Champions Trophy player of the tournament: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने में कुछ दिनों का समय बचा है। साढ़े सात साल बाद वापस लौट रहे इस टूर्नामेंट का क्रिकेट फेंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2017 में खेला गया था। जबकि पहला सीजन 1998 में आयोजित हुआ था। आगे हम इन आठ सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट या सीरीज (POTS) जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी- प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी
1998 में खेले गए पहले सीजन में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। तब दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस (Jacques Kallis) ने ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था। उस सीजन कैलिस ने 164 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट झटके थे।
2000 की चैंपियंस ट्रॉफी पर न्यूजीलैंड ने कब्जा किया था। जबकि 2002 में भारत बनाम श्रीलंका फाइनल मुकाबला बारिश में धुलने के बाद सौरव गांगुली और सनथ जयसूर्या ने ट्रॉफी आपस में साझा की थी। इन दोनों सीजन में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड किसी को नहीं दिया गया था।
चैंपियंस ट्रॉफी 2004 में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रामनरेश सरवन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए थे। उस संस्करण सरवन के बल्ले से 166 रन निकले थे। बता दें कि 2004 में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन बनी थी। इसके अगले सीजन यानि 2006 में भी कैरेबियन खिलाड़ी ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया था। 474 रन और 8 विकेट अपने नाम करने वाले दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल ने POTS अपने नाम किया था। हालांकि ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी।
फाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर 2009 की चैंपियंस ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया ने जीती थी। 288 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग इस सीजन प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे।
2013 की चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत ने कब्जा किया था। इंग्लैंड को उसी के घर (बर्मिंगहम) में हराते हुए एमएस धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार ट्रॉफी उठाई थी। तब बाएं हाथ के धुआंधार बल्लेबाज शिखर धवन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था। धवन ने पांच मैचों में 90.75 की औसत से 363 रन बटोरे थे। उनके नाम दो शतक और एक अर्धशतक शामिल थे।
2017 में भारत को फाइनल में हराकर पाकिस्तान ने ट्रॉफी अपने नाम की। पूरे टूर्नामेंट में तेज गेंदबाज हसन अली ने जमकर कहर बरपाया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने तीन विकेट झटके थे। इसके अलावा 13 विकेट लेकर हसन अली ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी हासिल किया।