इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज (India T20 Squad) के लिए भारत के 15 खिलाड़ियों के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इस टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को सौंपी गई है। वहीं उपकप्तान ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चुना गया है। 15 खिलाड़ियों की इस सूची में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का नाम भी शामिल है।
मोहम्मद शमी की 2 साल बाद T20 में वापसी
मोहम्मद शमी ने आखिरी टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला था। जबकि उन्होंने आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में खेला था। जिसके बाद उनको एड़ी और फिर घुटने में चोट का सामना करना पड़ा। अब शमी फिट होकर मैदान पर लौट चुके हैं। उन्होंने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल की ओर से खेलते हुए हरियाणा के खिलाफ तीन तीन विकेट चटकाए थे। दो साल और दो महीने बाद शमी अब वापसी के लिए एकदम तैयार हैं।
ये 5 खिलाड़ी बाहर
टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टी20 सीरीज नवंबर 2024 में साउथ अफ्रीका के दौरे पर खेली थी। उस दौरे पर भारतीय दल में शामिल विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और धाकड़ बल्लेबाज रमनदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ टी20 टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। इसके अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान, विजयकुमार वैशाख और यश दयाल को भी बाहर रखा गया है।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई की मेजबानी में होगा। तीसरा टी20 राजकोट में 28 जनवरी को खेला जाएगा। दोनों टीमें चौथा मैच पुणे में 31 जनवरी को खेलेंगी। पांचवें टी20 का आयोजन मुंबई में 2 फरवरी को होगा।
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए भारत के टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी