HomeEngland vs New Zealand39 रन बनाते ही जो रूट बनेंगे WTC के ऐसे पहले बल्लेबाज,...

39 रन बनाते ही जो रूट बनेंगे WTC के ऐसे पहले बल्लेबाज, टॉप 10 लिस्ट में देखें विराट कोहली का स्थान

39 रन बनाते ही जो रूट बनेंगे WTC के ऐसे पहले बल्लेबाज, टॉप 10 लिस्ट में देखें विराट कोहली का स्थान
39 रन बनाते ही जो रूट बनेंगे WTC के ऐसे पहले बल्लेबाज, टॉप 10 लिस्ट में देखें विराट कोहली का स्थान

इस समय इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जो रूट (Joe Root) के शतक दम पर इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात दी। 115 रनों की मैच विनिंग इनिंग के लिए रूट को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया। 26वें टेस्ट शतक की बदौलत उन्होंने टेस्ट करियर में 10 हजार रन भी पूरे किए। अब न्यूजीलैंड के विरुद्ध 10 जून से होने वाले दूसरे टेस्ट में जो रूट के निशाने पर टेस्ट का एक और बड़ा रिकॉर्ड होगा।

- Advertisement -

39 रन बनाकर जो रूट (Joe Root) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में रचेंगे इतिहास

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की ऑलटाइम लिस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज जो रूट हैं। उन्होंने 33 मैचों की 62 पारियों में 2961 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 9 शतक और 12 अर्धशतक समेत 228 रनों का हाई स्कोर देखने को मिला है। अब जब जो रूट न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टेस्ट खेलेंगे, तब उनकी नजरें एक और बड़े रिकॉर्ड पर होगी। दूसरे टेस्ट में 39 रन बनाते ही रूट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।

देखें किस नंबर पर विराट कोहली (Virat Kohli)

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट 2961 रनों के साथ WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इसके बाद मार्नस लाबुशेन 2180 रनों के साथ दूसरे पायदान पर विराजमान हैं। कीवी टीम के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में 54 रनों की पारी खेलने के बाद 1819 रनों के साथ इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स तीसरे पायदान पर आ गए हैं। जबकि 1811 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ चौथे पायदान पर फिसल गए।

ये भी पढ़ें-ENG vs NZ: अगले मैच में जो रूट करेंगे विराट कोहली की बराबरी, बस एक शतक की और दरकार

- Advertisement -

1614 रन बनाने वाले बाबर आजम ने लिस्ट में पांचवां और दिमुथ करुणारतने ने 1591 रन बनाकर छठवां स्थान अपने नाम किया। 18 टेस्ट में 1552 रनों के साथ रोहित शर्मा सातवें नंबर पर हैं। जबकि वे लिस्ट में मौजूद पहले भारतीय हैं। इसके बाद डीन एलगर आठवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 1452 रन बनाए। 1443 रनों के साथ अजिंक्य रहाणे नौवें और विराट कोहली (Virat Kohli) 1430 रनों के साथ दसवें पायदान पर नजर आ रहे हैं।

WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की टॉप 10 लिस्ट

खिलाड़ीमैच पारीऔसत रन
1जो रूट (ENG)336251.052961
2मार्नस लाबुशेन (AUS)213760.552180
3बेन स्टोक्स (ENG)265038.701819
4स्टीव स्मिथ (AUS)213454.871811
5बाबर आजम (PAK)172964.561614
6दिमुथ करुणारतने (SL)163054.861591
7रोहित शर्मा (IND)183055.421552
8डीन एलगर (SA)203841.481452
9अजिंक्य रहाणे (IND)264534.351443
10विराट कोहली (IND)244037.631430
WTC में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की टॉप-10 लिस्ट पर

ये भी पढ़ें- जो रूट ने रचा इतिहास, 10 हजार टेस्ट रन पूरे, देखें टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर