जो रूट ने रचा इतिहास, 10 हजार टेस्ट रन पूरे, देखें टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

जो रूट ने रचा इतिहास, 10 हजार टेस्ट रन पूरे, देखें टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट
जो रूट ने रचा इतिहास, 10 हजार टेस्ट रन पूरे, देखें टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट

न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत इंग्लैंड ने जीत के साथ कर दी है। उन्होंने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में कीवी टीम को 5 विकेट से पराजित किया। इंग्लिश टीम की इस जीत में जो रूट ने न केवल शतक लगाया बल्कि वे टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। 277 रनों के टारगेट में रूट ने 115 रनों का नाबाद शतक लगाया। इस मैच जिताऊ पारी के लिए उनको प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी बने जो रूट

इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन बनाने वाले दुनिया के 14वें खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बने। रूट से पहले एलिस्टेर कुक इंग्लैंड के लिए 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अब जो रूट के टेस्ट करियर में 118 मैचों की 218 पारियों में 10015 रन हो गए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 शतक और 53 अर्धशतक लगाए। उनका हाई स्कोर 254 रनों का है।

टेस्ट क्रिकेट में रूट दसवें खिलाड़ी रहे, जिन्होंने सबसे तेज दस हजार रन पूरे किए। उन्होंने 218 पारियों में इस उपलब्धि को हासिल किया। टेस्ट में सबसे तेज 10000 रन बनाने वाले तीन खिलाड़ी हैं। ब्रायन लारा, सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा। इन तीनों दिग्गजों ने यहां तक पहुंचने के लिए 195 पारियां ली थी।

ये भी पढ़ें-ENG vs NZ 1st test: न्यूजीलैंड पर इंग्लैंड की जीत से WTC पॉइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर, देखें भारत का हाल

टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी की पूरी सूची

खिलाड़ीमैच पारी रन औसतसौ/पचास
1सचिन तेंदुलकर (IND)2003291592153.7851/68
2रिकी पोंटिंग (AUS)1682871337851.8541/62
3जैक कैलिस (SA)1662801328955.3745/58
4राहुल द्रविड़ (IND)1642861328852.3136/63
5एलिस्टेर कुक (ENG)1612911247245.3533/57
6कुमार संगाकारा (SL)1342331240057.4038/52
7ब्रायन लारा (WI)1312321195352.8834/48
8शिवनारायण चंद्रपॉल (WI)1642801186751.3730/66
9महेला जयवर्धने (SL)1492521181449.8434/50
10एलन बॉर्डर (AUS)1562651117450.5627/63
11स्टीव वॉ (AUS)1682601092751.0632/50
12सुनील गावस्कर (IND)1252141012251.1234/45
13यूनिस खान (PAK)1182131009952.0534/33
14जो रूट (ENG)1182181001549.5726/53
टेस्ट में 10000 रन बनाने वाले खिलाड़ी की पूरी सूची

ये भी पढ़ें: World Cup Super League: भारत को पछाड़ अफगानिस्तान ने किया बड़ा धमाल, देखें पॉइंट्स टेबल

Photo of author

Manoj kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।

Leave a Comment