HomeIPL 2024आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक की लिस्ट में कोहली-बटलर ने किए बड़े...

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक की लिस्ट में कोहली-बटलर ने किए बड़े उलटफेर, देखें टॉप-10 लिस्ट

विराट कोहली और जोस बटलर की तूफ़ानी पारी के बाद आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बदलाव हुए हैं। बता दें कि 19वां मैच राजस्थान रॉयल्स और आरसीबी के बीच जयपुर में खेला गया। इस मैच में राजस्थान ने आरसीबी को 6 विकेट से हराया। इस मुकाबले में एक नहीं बल्कि 2 शतक देखने को मिले।

- Advertisement -

पहला शतक विराट कोहली के बल्ले से निकला। कोहली ने 72 गेंदों में 113 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं दूसरी तरफ जोस बटलर ने 9 चौके और 4 छक्के की मदद से 58 गेंदों में 100 रनों का शतक लगाया।

विराट कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक

242 आईपीएल मैचों की 232 पारियों में विराट कोहली के 8 शतक हो गए हैं। इस दौरान रनमशीन ने 38.28 की औसत से 7579 रन भी अपने नाम किए। इसके बाद धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल का नंबर आता है। 142 मैच खेलने वाले गेल ने 6 शतक लगाए लगाए थे। यही नहीं इस लीग का सबसे बड़ा स्कोर (175) भी गेल ने बनाया है।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Points Table Updated: RCB की हार के साथ बड़ा उलटफेर, पॉइंट्स टेबल में RR बना नंबर 1

- Advertisement -

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में जोस बटलर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर आ गए हैं। 100 मैचों की 99 इनिंग में बटलर ने 6वां शतक लगाया। उनके खाते में 3358 रन दर्ज हैं। नंबर 4 पर दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर मौजूद हैं, जिन्होंने 180 मैचों में 4 शतक जड़े हैं। इसके बाद लिस्ट में शामिल केएल राहुल और शेन वॉटसन भी आईपीएल में 4-4 शतक लगा चुके हैं।

नंबर 8 पर शामिल एबी डिविलियर्स के बल्ले से 3 सेंचुरी निकली। डिविलियर्स के अलावा राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने भी 3-3 शतक ठोके। 221 मैचों में 2 शतक लगाने वाले पंजाब किंग्स के शिखर धवन दसवें नंबर पर रहे। धवन के अलावा अजिंक्य रहाणे, क्विंटन डिकॉक, ब्रेंडन मैकुलम, वीरेंद्र सहवाग, मुरली विजय, एडम गिलक्रिस्ट, बेन स्टोक्स और हाशिम अमला ने भी दो-दो शतक आईपीएल में लगाए हैं।

ये भी पढ़ें | विराट कोहली ने ठोका IPL 2024 का पहला शतक, लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी

IPL में शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक की लिस्ट में कोहली-बटलर ने किए बड़े उलटफेर, देखें टॉप-10 लिस्ट
आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-10 खिलाड़ी की लिस्ट
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर