HomeIPLIPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, देखें टॉप-8 लिस्ट में...

IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम, देखें टॉप-8 लिस्ट में कौन हैं नंबर 1

IPL me sabse jyada match jitne wali team
IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम

आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुंबई के वानखेडे में होने जा रहा है। आईपीएल 15 का नया सीजन शुरू होने के पहले चलिए एक नजर डालते हैं IPL में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम की टॉप-8 लिस्ट पर।

- Advertisement -

आईपीएल में सर्वाधिक मैच जीतने के मामले में नंबर 8 पर सनराइजर्स हैदराबाद मौजूद है। हैदराबाद ने 138 मैचों में से 68 मैच जीते हैं। जबकि 66 मैचों में उनको हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 4 मैच टाई हुए।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली सातवीं टीम राजस्थान रॉयल्स है। 175 मैच खेल चुकी राजस्थान रॉयल्स के खाते में 84 जीत आई है। वहीं, 86 मैच उन्होंने गंवा दिए। इसके अलावा 3 मैच टाई और 2 मैच रद्द हुए। छठवें पायदान पर पंजाब किंग्स का नंबर आता है। जिन्होंने 204 मुकाबलों में से 91 मैच अपने नाम किए। जबकि 109 मैचों में हार मिली। बाकी के बचे 4 मैच टाई हुए।

नंबर 5 पर दिल्ली कैपिटल्स का कब्जा है। 210 मैचों में से उनको 93 मैच में जीत और 111 मैचों में हार मिली है। जबकि 4 मैच टाई और 2 मैच बेनातीजा रहे। 2008 से 2021 तक रॉयल चैलेंजर बैंगलोर ने आईपीएल में 211 मैच खेले हैं। इस दौरान RCB ने 98 मैचों में जीत और 106 मैचों हार का स्वाद चखा। शेष 3 मैच टाई और 4 मैच रद्द हुए।

- Advertisement -

209 मैचों में से 107 जीत के साथ सबसे ज्यादा आईपीएल मैच जीतने वाली तीसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स है। इसके अलावा KKR को 98 मैचों में हार झेलनी पड़ी। बाकी के 4 मुकाबले टाई के साथ समाप्त हुए। एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में 195 खेल चुकी है। जहां उन्होंने 117 मुकाबले जीते और 76 गंवा दिए। इसके अलावा एक-एक मैच टाई और रद्द हुआ।

IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली नंबर 1 टीम मुंबई इंडियंस है। 2008 से 2021 तक मुंबई ने 217 मैच खेलते हुए 125 मैचों में जीत हासिल की। जबकि 88 बार उन्होंने हार का सामना किया। इसके अलावा 2 मैच टाई और 2 मैच बिना नतीजे के खत्म हुए।

ये भी पढ़ें- IPL 2022: RCB ने किया नए कप्तान का ऐलान, देखें सभी 10 टीमों के कप्तानों की लिस्ट

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर