HomeIPL 2024IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली ने मचाया गदर,...

IPL 2024: ऑरेंज कैप की रेस में विराट कोहली ने मचाया गदर, ठोक डाले 700 रन, देखें टॉप-10 लिस्ट

IPL 2024 Orange Cap Update: 68वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रन से हराकर आरसीबी ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस जीत में फाफ डुप्लेसिस (54) के अलावा विराट कोहली ने 47 रनों की पारी खेली। इस पारी के दम पर कोहली ने आईपीएल 2024 में 700 रन का माइलस्टोन पार कर लिया है।

- Advertisement -

विराट कोहली के 700 रन पूरे

CSK के विरुद्ध 29 गेंदों में 47 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने मौजूदा सीजन में 700 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। 14 मैचों में कोहली के 708 रन हो गए हैं। कोहली के खाते में एक शतक दर्ज है। वह अपनी छठवीं फिफ्टी से महज तीन रन से चूक गए। आईपीएल के इतिहास में ये दूसरी बार जब कोहली ने एक सीजन में 700 प्लस रन अपने नाम किए। 2016 के आईपीएल में कोहली ने चार शतक और सात फिफ्टी के दम पर 16 मैचों में 977 रन जड़े थे।

ये भी पढ़ें | RCB vs CSK: किंग कोहली ने आते ही रचा इतिहास, IPL का बड़ा रिकॉर्ड किया नाम

इस बार ऑरेंज कैप कोहली के सिर पक्की?

708 रनों के साथ रनमशीन कोहली ने आईपीएल 2024 की ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार रखा है। रनों की इस रेस में किसी और खिलाड़ी का कोहली से आगे निकल पाना मुश्किल नजर आ रहा है। संभवतः इस बार ऑरेंज कैप कोहली के पास से कहीं और नहीं जाने वाली है। मौजूदा सीजन के दूसरे नंबर के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ हैं। चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज ने 14 मैचों में 583 रन अपने नाम किए। चूंकि CSK का सफर थम गया, ऐसे में गायकवाड़ का शीर्ष पर पहुंचना मुमकिन नहीं है।

- Advertisement -

ऑरेंज कैप की रेस में ट्रेविस हेड और रियान पराग भी बने हुए हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को अभी एक लीग मैच और खेलना है। लिस्ट में ये दोनों बल्लेबाज अभी और आगे जा सकते हैं। तीसरे नंबर पर मौजूद ट्रेविस हेड ने 11 मैचों में 533 रन बनाए हैं। 13 मैचों में 531 रनों के साथ रियान पराग चौथे नंबर पायदान पर हैं। गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन 527 रनों के साथ पांचवें नंबर पर रहे।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बने विराट कोहली, पूरन को पछाड़ा

IPL 2024 ऑरेंज कैप की टॉप-10 लिस्ट

बल्लेबाजमैचऔसतस्ट्राइक रेटरन
विराट कोहली1464.36155.60708
ऋतुराज गायकवाड़1453.00141.16583
ट्रेविस हेड1153.30201.89533
रियान पराग1359.00152.58531
साई सुदर्शन1247.91141.28527
केएल राहुल1437.14136.12520
संजू सैमसन1356.00156.52504
निकोलस पूरन1462.38178.21499
सुनील नारायण1238.42182.93461
ऋषभ पंत1340.55155.40446

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर