Search
Close this search box.

IPL Record: विराट कोहली के पास आज 8 हजारी बनने का मौका, बस इतने रन की दरकार

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter

Virat Kohli IPL Record: आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। प्लेऑफ की चौथी टीम बनने के लिए दोनों टीमों के लिए आज का मैच जीतना बेहद जरूरी है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले इस महामुकाबले में विराट कोहली की नजर आरसीबी को प्लेऑफ का टिकट दिलाने के अलावा आईपीएल के एक महारिकॉर्ड पर भी होगी।

विराट कोहली के पास 8000 रन पूरे करने का मौका

आज विराट कोहली के पास आईपीएल में 8000 रन पूरे करने का शानदार मौका है। 250 मैच खेल चुके कोहली ने अपने आईपीएल करियर में 38.65 की औसत और 131.80 के स्ट्राइक रेट से 7924 रन बना लिए हैं। किंग कोहली के नाम आठ शतक और 55 अर्धशतक दर्ज हैं। ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज के मैच में कोहली 76 रन बना लेते हैं, तो वे आईपीएल के इतिहास में 8000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

ये भी पढ़ें | आज प्लेऑफ पहुंचने के लिए RCB को इतने रन से जीतना होगा मैच, CSK को केवल जीत जरूरी

मौजूदा सीजन में विराट का बल्ला जमकर बोल रहा है। लंबे समय से ऑरेंज कैप उनके कब्जे में हैं। 13 मुकाबलों में 66.10 की औसत और 155.16 के स्ट्राइक रेट से कोहली ने 661 रन बटोर लिए हैं। एक शतक और पांच अर्धशतक उनके बल्ले से निकले हैं। अब आईपीएल 2024 में 700 रन पूरे करने से वह महज 39 रन दूर हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में पहले पायदान पर विराट कोहली हैं। 250 मैचों में 7924 रन बना चुके कोहली को 8 हजार रन पूरे करने के लिए 76 रन चाहिए। 6789 रनों के साथ पंजाब किंग्स के शिखर धवन दूसरे नंबर पर हैं। लिस्ट में तीसरे पायदान पर रोहित शर्मा हैं, जिनके आईपीएल में 6628 रन हैं। इसके बाद डेविड वॉर्नर (6565) और फिर सुरेश रैना (5528) का नंबर आता है।

ये भी पढ़ें | MI vs LSG : रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, डेविड वॉर्नर को पछाड़ा, देखें रिकॉर्ड लिस्ट

होम

T20WC

फॉलो करें

फॉलो करें