HomeIPL 202427 रन से जीतकर RCB ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, IPL 2024...

27 रन से जीतकर RCB ने कटाया प्लेऑफ का टिकट, IPL 2024 से बाहर हुआ CSK

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है। बता दें कि टूर्नामेंट का 68वां मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी और सीएसके के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराकर आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है। जबकि CSK का सफर यहीं समाप्त हो गया है।

- Advertisement -

एक नजर मैच के सार पर

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ से पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद बेंगलुरु ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 218 रनों का स्कोर खड़ा किया। कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 39 गेंदों में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं विराट कोहली ने 29 गेंदों में 57 रन जड़े। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शार्दूल ठाकुर ने 61 रन खर्च कर दो विकेट चटकाए। तुषार देशपांडे और मिचेल सेंटनर ने एक-एक विकेट लिया।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले नंबर 1 बल्लेबाज बने विराट कोहली, पूरन को पछाड़ा

219 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी CSK की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 191 रन ही बना सकी। चेन्नई की तरफ से रचीन रवींद्र ने 37 गेंदों में सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में 42 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। एमएस धोनी के बल्ले से 25 रन आए।

- Advertisement -

तेज गेंदबाज यश दयाल ने चार ओवर में 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए। ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, लोकी फर्ग्युसन और कैमरोन ग्रीन को एक-एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें | RCB vs CSK: किंग कोहली ने आते ही रचा इतिहास, IPL का बड़ा रिकॉर्ड किया नाम

IPL 2024 पॉइंट्स टेबल- RCB अंदर, CSK बाहर

टीममैचजीतहाररद्दपॉइंट्सNRR
1. कोलकाता (Q)1393119+1.428
2. राजस्थान (Q)1385016+0.273
3. हैदराबाद (Q)1375115+0.406
4. बेंगलुरु (Q)1477014+0.459
5. चेन्नई1477014+0.392
6 . दिल्ली1477014-0.377
7. लखनऊ1477014-0.667
8. गुजरात1457212-1.063
9. पंजाब1358010-0.347
10. मुंबई1441008-0.318

आईपीएल 2024 के ताजा पॉइंट्स टेबल पर नजर डाले तो 14 मैचों में 14 अंकों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वे चौथे पायदान पर हैं। वहीं चेन्नई की टीम टॉप-4 से बाहर हो गई। 14 मैचों में चेन्नई के 14 अंक हैं। यहां आरसीबी ने बेहतर नेट रन रेट के चलते प्लेऑफ में जगह पक्की की। पहले नंबर पर 19 पॉइंट्स के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स और 16 पॉइंट्स के साथ राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर