HomeIPL 2024IPL 2024: मयंक-डिकॉक के दम पर लखनऊ ने 28 रन से जीता...

IPL 2024: मयंक-डिकॉक के दम पर लखनऊ ने 28 रन से जीता मैच, आरसीबी को मिली तीसरी हार

IPL 2024 RCB vs LSG: युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की घातक गेंदबाजी और क्विंटन डिकॉक की तूफ़ानी पारी के दम पर 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 28 रन से हरा दिया। इस सीजन ये बेंगलुरु की तीसरी हार है। वहीं दूसरी तरफ लखनऊ ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

- Advertisement -

आरसीबी 153 रन पर ढेर

181 रनों के जवाब में आरसीबी की टीम 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। ओपनर विराट कोहली ने 22 रन बनाए। कप्तान फाफ डुप्लेसिस 19 रन बनाकर रन आउट हुए। नंबर 3 के बल्लेबाज रजत पाटीदार ने 29 रनों की पारी खेली। इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर आए महिपाल लोमरोर ने तूफ़ानी बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंद में 33 रन जड़े। उन्होंने दिनेश कार्तिक (4) के साथ 15 बॉल में 33 रन जोड़े।

ये भी पढ़ें | IPL 2024 Orange Cap List: ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का दोबारा कब्जा, रियान पराग छूटे पीछे

21 वर्षीय तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 150 प्लस की स्पीड से विपक्षी खेमें में खलबली मचा दी। उन्होंने बैक टू बैक एक मैचों में 3 विकेट झटके। इस बार उन्होंने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए। नवीन-उल-हक ने 2 विकेट चटकाए। वहीं एम सिद्धार्थ और मार्कस स्टॉइनिस ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

- Advertisement -

डिकॉक के दम पर लखनऊ ने बनाए 181/5 रन

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसिस से पहले बल्लेबाजी के बुलावे के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रन बोर्ड पर लगाए। सलामी बल्लेबाजी क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल का 22वां और सीजन का दूसरा अर्धशतक लगाया और 56 बॉल पर 81 रन जड़ दिए। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के लगाए।

डिकॉक के अलावा निकोलस पूरन ने 190 के स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों में 40 नाबाद रन कूटे। उनके बल्ले से मात्र एक चौका और 5 हवाई छक्के निकले। मार्कस स्टॉइनिस ने 24 और कप्तान केएल राहुल ने 20 रन बनाए।

ये भी पढ़ें | RCB vs LSG: क्विंटन डिकॉक के आईपीएल में 3000 रन पूरे, इस मामले में बने 5वें खिलाड़ी

ऑफ सोइनर ग्लेन मैक्सवेल सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट निकाले। एक-एक विकेट रीस टॉपली, यश दयाल और मोहम्मद सिराज ने लिया।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर