Ind vs SA 1st ODI: दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत दौरे पर है। दुर्भाग्यवश दौरे की शुरुआत बारिश के साए में हुई है। गौरतलब हो कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाला पहला एकदिवसीय मैच सिक्का उछाले बिना बारिश की भेंट चढ़ गया।
मैच शुरू होने के एक दिन पहले से ही धर्मशाला में लगातार बारिश होती रही। टॉस होने के कुछ देर पहले तक बारिश थम चुकी थी। लेकिन मैदान गीला होने की वजह से टॉस हो नहीं हो सका और 1:15 बजे पिच और मैदान का मुआयना तय किया गया। लेकिन बारिश ने दोबारा धावा बोल दिया और मैच शुरू नहीं हो सका। इस दौरान कई दफा मैदान से कवर हटाए गए। बारिश की लुका-छिपी के बीच अंततः मैच रद्द कर दिया गया।
धर्मशाला में लगातार दूसरा मैच रद्द
ये पहला मौका नहीं है जब धर्मशाला में कोई मैच बारिश की भेंट चढ़ा हो। इस मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम टी-20 मुकाबला भी हूबहू अंदाज में बिना टॉस के रद्द हो गया था। आपको याद दिला दे कि सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आई थी। जहां दोनों टीमों के बीच तीन टी-20 और तीन टेस्ट मैचों का आयोजन हुआ था। पहला टी-20 रद्द होने के बाद दूसरा टी-20 भारत ने और तीसरा टी-20 दक्षिण अफ्रीका ने जीता और सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी।
लखनऊ में अगला मैच
धर्मशाला में पहला एकदिवसीय मुकाबला रद्द होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें लखनऊ का रुख करेंगी। जहां 15 मार्च को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दूसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 18 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आयोजित होगा। उम्मीद करते हैं कि आगामी दोनों मैच बिना किसी रुकावट के सम्पन्न होंगे और सीरीज का नतीजा निकल सकेगा।