HomeIndia vs IrelandIND vs IRE T20: आयरलैंड के खिलाफ भारत 7-0 से आगे, देखें...

IND vs IRE T20: आयरलैंड के खिलाफ भारत 7-0 से आगे, देखें सभी टी20 मैचों का हाल

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज बुधवार को भारत का मुकाबला आयरलैंड से है। ये टूर्नामेंट का आठवां मैच है, जिसे न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात आठ बजे से खेला जाएगा। यही नहीं टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में भारत और आयरलैंड के बीच ये आठवां मुकाबला है।

- Advertisement -

आयरलैंड के खिलाफ 7-0 से आगे है भारत

भारत और आयरलैंड के बीच अब तक कुल मिलाकर सात मैच हुए हैं। सभी 7 मुकाबले टीम इंडिया ने जीते। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में केवल एक मैच हुआ है। 2009 के विश्व कप में भारत और आयरलैंड पहली और आखिरी बार आपस में भिड़े थे। नॉटिंघम में खेले गए उस मुकाबले को भारतीय टीम ने आठ विकेट से अपने नाम किया था। ऐसे में आज आयरलैंड हार के सिलसिले को तोड़कर पहली जीत दर्ज करने उतरेगा।

ये भी पढ़ें | T20 World Cup: आज IND vs IRE मैच, देखें आयरलैंड के खिलाफ भारत के टॉप-10 बल्लेबाज और गेंदबाज

भारत-आयरलैंड टी20 मैचों का हाल

भारत और आयरलैंड के बीच टी20आई की सबसे पहली भिड़ंत 2009 में इंग्लैंड की मेजबानी में वर्ल्ड कप में हुई थी। उस मैच में भारत ने 8 विकेट से बाजी मारी थी। उसके बाद टीम इंडिया आयरिश टीम के विरुद्ध एक भी मैच नहीं हारी है। 2009 से 2023 तक सभी सात मुकाबले भारतीय टीम ने जीते। 2023 में आयरलैंड के दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 2-0 से जीती थी। सीरीज का तीसरा टी20 रद्द कर दिया गया था।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें | T20 World Cup 2024: अद्भुत रिकॉर्ड के करीब रोहित, बनेंगे 600 छक्के लगाने वाले दुनिया के अकेले खिलाड़ी

मैचविरोधीपरिणामकहांकब
पहला टी20भारत vs आयरलैंडभारत 8 विकेट से जीतानॉटिंघम2009
दूसरा टी20भारत vs आयरलैंडभारत 76 रन से जीताडबलिन2018
तीसरा टी20भारत vs आयरलैंडभारत 143 रन से जीताडबलिन2018
चौथा टी20भारत vs आयरलैंडभारत 7 विकेट से जीताडबलिन2022
पांचवां टी20भारत vs आयरलैंडभारत 4 रन से जीताडबलिन2022
छठवां टी20भारत vs आयरलैंडभारत 2 रन से जीताडबलिन2023
सातवां टी20भारत vs आयरलैंडभारत 33 रन से जीताडबलिन2023
IND vs IRE टी20 मैचों का हाल
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर