भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG 4th T20I) के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले चौथे टी20 मैच में जोस बटलर ने टॉस जीता है। टॉस जीतकर उन्होंने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। लगातार तीन टॉस हारने के बाद बटलर ने टॉस जीतने में सफलता हासिल की है। इसके पहले खेले गए तीनों मुकाबलों में टॉस का सिक्का भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पक्ष में गिरा था।
भारत की प्लेइंग XI
पुणे में होने वाले चौथे टी20 मैच के लिए भारतीय प्लेइंग XI में तीन बदलाव नजर आ रहे हैं। मोहम्मद शमी की जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है। वहीं पीठ की चोट के चलते दो मैचों में बाहर बैठने वाले रिंकू सिंह भी लौट आए हैं। उनको ध्रुव जूरेल की जगह शामिल किया गया है। इसके अलावा वॉशिंग्टन सुंदर की जगह ऑलराउंडर शिवम दुबे आज का मैच खेल रहे हैं।
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ध्रुव जूरेल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह
इंग्लैंड की प्लेइंग XI
इंग्लिश टीम में भी दो बदलाव नजर आ रहे हैं। मार्क वुड की जगह साकिब महमूद और जैमी स्मिथ की जगह जैकब बेटहेल को मौका मिला है।
फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेटहेल, जैमी ओवर्टन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, साकिब महमूद