IND vs ENG: चौथे टी20 में दांव पर 7 बड़े रिकॉर्ड, अर्शदीप सिंह एकसाथ बना सकते 2 महारिकॉर्ड

Manoj Kumar

January 31, 2025

इंग्लैंड के विरुद्ध पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में होने वाले चौथे मुकाबले में भारत की नजर सीरीज जीतने पर होगी। वे सीरीज में 2-1 से आगे चल रहे हैं। साथ ही भारतीय खिलाड़ी इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो भारत बनाम इंग्लैंड चौथे टी20 अंतर्राष्ट्रीय के दौरान बनते या टूटते हुए नजर आ सकते हैं।

भारत-इंग्लैंड चौथे टी20 में बन सकते हैं 7 रिकॉर्ड

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने टी20 अंतर्राष्ट्रीय जीवन में 62 मैचों में 98 विकेट लिए हैं। दो विकेट लेते ही वह 100 विकेट का ऐतिहासिक मुकाम हासिल कर लेंगे। अर्शदीप टी20I में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 में अगर अर्शदीप सिंह 100 विकेट का आंकड़ा छूते हैं, तो वह 63 मैचों में 100 विकेट पूरे कर लेंगे। इस स्थिति में अर्शदीप टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के नंबर वन तेज गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल बतौर तेज गेंदबाज सबसे तेज सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के हैरिस रउफ (71 मैच) के नाम पर है।

टी20I में 150 छक्कों की उपलब्धि हासिल करने से भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव 4 छक्के दूर हैं। 81 मैचों में वह 146 सिक्स जड़ चुके हैं।

T20I में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के नाम 112 मैचों में 94 विकेट दर्ज हैं। तीन विकेट लेने पर युजवेंद्र चहल को पछाड़कर वह टी20 अंतर्राष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे। चहल ने अपने टी20I करियर में 96 विकेट लिए हैं।

विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह अगर चौथा मैच खेलते हैं, तो वह टी20 क्रिकेट में 3000 रन पूरे कर सकते हैं। इसके लिए उनको 24 रनों की जरूरत है। 151 टी20 मैचों में उन्होंने 2976 रन बना लिए हैं।

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 189 मैचों में 448 विकेट लिए हैं। उनको 450 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की जरूरत है।

वॉशिंग्टन सुंदर ने अपने टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 54 मैचों में 48 विकेट लिए हैं। दो विकेट लेते ही वह इस फॉर्मेट में 50 विकेट पूरे कर लेंगे।

ये भी पढ़ें:-

IND vs ENG 4th T20: कब, कहां और कितने बड़े खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड चौथा टी20, जानिए पूरी डिटेल

IND vs ENG: हार के बाद चौथे टी20 में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, 2 धुरंधरों की वापसी लगभग पक्की

IND vs ENG: पुणे में फिफ्टी-फिफ्टी है भारत का हार-जीत का रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।