HomeTop 5/10T20I में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय की लिस्ट, इन तीन...

T20I में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारतीय की लिस्ट, इन तीन खिलाड़ी का दो-दो बार खुला पंजा

भारत के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में दो बार फाइव विकेट हॉल कर चुके हैं।

भले ही भारत को राजकोट में तीसरे टी20 मुकाबले में 26 रनों से हार मिली, लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने मैच ने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। जिसके बाद मैच हारने की स्थिति में भी उनको प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से पांच खिलाड़ियों ने फाइव विकेट हॉल किया है। आइए जानते हैं इन धुरंधरों के बारे में।

टी20I में फाइव विकेट हॉल करने वाले भारतीय

टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में केवल पांच ऐसे गेंदबाज हुए हैं, जिन्होंने भारत के लिए एक पारी में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है। इन पांच में से तीन गेंदबाजों ने दो बार फाइव विकेट हॉल किया है। वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और भुवनेश्वर कुमार ने अपने टी20I करियर में दो बार पंजा खोला है।

- Advertisement -

वरुण चक्रवर्ती ने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध 17 रन के बदले पांच विकेट लिए थे। इसके बाद 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में उन्होंने 24 रन देकर पांच विकेट झटके। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मेनचेस्टर में 24 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद 2023 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध जोहांसबर्ग में कुलदीप ने केवल 2.5 ओवर में 5/17 का शानदार प्रदर्शन किया था।

स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार का नाम भी उन भारतीय गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने एक पारी में दो बार फाइव विकेट लिए हैं। सबसे पहले उन्होंने साल 2018 में इस कमाल को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध जोहांसबर्ग में किया था। जहां उन्होंने 24 रन देकर पांच शिकार किए थे। इसके बाद ऐसा कप 2022 में भुवनेश्वर कुमार ने अफगानिस्तान के खिलाफ चार ओवर में केवल चार रन खर्च कर पांच विकेट चटकाए थे।

चहल और चाहर ने चटकाए एक पारी में 6 विकेट

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज दीपक चाहर भारत के लिए एक पारी में 6 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। चहल ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में बेंगलुरू में 26 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। वहीं दीपक चाहर ने 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 3.2 ओवर में महज 7 रन खर्च कर 6 विकेट झटके थे। 6/7 के जादुई आंकड़े के साथ दीपक चाहर भारत के लिए टी20I में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज हैं।

ये भी पढ़ें:-

IND vs ENG 4th T20: कब, कहां और कितने बड़े खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड चौथा टी20, जानिए पूरी डिटेल

IND vs ENG: हार के बाद चौथे टी20 में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, 2 धुरंधरों की वापसी लगभग पक्की

IND vs ENG: पुणे में फिफ्टी-फिफ्टी है भारत का हार-जीत का रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।