सूर्यकुमार यादव को फॉर्म में वापसी का इंतजार, पिछली 5 टी20I पारियों पर एक नजर

Manoj Kumar

January 30, 2025

टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को फॉर्म में वापसी के लिए काफी समय लगा रहा है। उनकी नाकाम बल्लेबाजी का असर टीम के परिणाम पर भी दिखाई देने लगा है। इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज के पहले दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने सफलतापूर्वक लक्ष्य को हासिल किया। कोलकाता में अभिषेक शर्मा (79) ने तो वहीं चेन्नई में तिलक वर्मा (72 नाबाद) वर्मा ने रन चेज को सफल बनाया।

राजकोट में कप्तान सूर्या ने टॉस जीता और एक बार फिर लक्ष्य का पीछा करने का निर्णय लिया। लेकिन इस बार खुद सूर्यकुमार और बाकी के खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहे। नतीजतन टीम इंडिया के हाथ से मैच निकल गया। इस मौके पर सूर्या का खराब फॉर्म टीम इंडिया को बेहद अखर गया। सूर्यकुमार यादव एक मैच विनर खिलाड़ी हैं, जब उनका बल्ला चलता है तो मैच फिनिश करके ही दम लेता है।

सूर्या की फॉर्म में वापसी जरूरी

बात टारगेट सेट करने की हो या टारगेट चेज करने की कप्तान सूर्या का लय में लौटना बेहद जरूरी है। साउथ अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान भी सूर्यकुमार आउट ऑफ फॉर्म में थे। हालांकि भारत ने वह शृंखला 4-1 से अपने नाम की थी। संजू सैमसन और तिलक वर्मा के दो-दो शतकों ने उनके खराब फॉर्म को उजागर नहीं होने दिया। उस सीरीज में तीन पारियों में सूर्यकुमार केवल 26 रन जुटा पाए थे।

ऐसा ही हाल इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी देखने को मिल रहा है। पहले तीन मैचों में सूर्यकुमार ने 26 बनाए, जिसमें एक डक भी शामिल है। पिछली पांच टी20 अंतर्राष्ट्रीय पारियों में सूर्यकुमार के बल्ले से क्रमशः 4, 1 0, 12 और 14 रन आए हैं। पिछले दो मैचों में उन्होंने शुरुआत तो शानदार की, लेकिन उस शुरुआत को आगे तक कायम रखने में विफल रहे।

भले ही सूर्या की कप्तानी अब तक शानदार रही है, जिसमें भारत कोई भी टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज नहीं हारा है। लेकिन जब तक कप्तान का बल्ला नहीं बोलता तब तक और एक सीरीज जीतने की उम्मीद करना सरासर बेईमानी होगी।

ये भी पढ़ें:-

IND vs ENG: पुणे में फिफ्टी-फिफ्टी है भारत का हार-जीत का रिकॉर्ड, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

IND vs ENG 4th T20: कब, कहां और कितने बड़े खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड चौथा टी20, जानिए पूरी डिटेल

IND vs ENG: हार के बाद चौथे टी20 में हो सकते हैं 3 बड़े बदलाव, 2 धुरंधरों की वापसी लगभग पक्की

Photo of author

Manoj Kumar

मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।