IND vs SA 1st Test, भारत की प्लेइंग संभावित 11: टीम इंडिया तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे श्रृंखला के लिए साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। भारत विराट कोहली की कप्तानी में पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेलेगा। गौरतलब हो कि 29 साल के टेस्ट इतिहास में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका की धरती पर कोई भी टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब नहीं हो सकी है। भले ही भारत ने घर पर न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत ली। लेकिन कोहली समेत अन्य बड़े खिलाड़ियों के खराब फॉर्म के चलते भारत के लिए ये टेस्ट सीरीज मुश्किल होने वाली है।
पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल की ओपनिंग में वापसी तय
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल ने ओपनिंग की थी। जबकि केएल राहुल चोट के चलते उस श्रृंखला में नहीं खेले थे। अब केएल राहुल खेलने के लिए न केवल पूरी तरह से फिट हैं, बल्कि उनको रोहित शर्मा की जगह उपकप्तान भी नियुक्त किया गया है। बता दें कि रोहित और गिल चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं है।
इस स्थिति में लोकेश राहुल की ओपनिंग में वापसी तय है। पहले टेस्ट में उनका मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करना पक्का हो गया है।
ये भी पढ़ें: कल से IND vs SA पहला टेस्ट: देखें लाइव प्रसारण व स्ट्रीमिंग, टेस्ट टीम और शेड्यूल की जानकारी
पुजारा-रहाणे को मिल सकते हैं और मौके
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का बल्ला पिछले काफी वक्त से खामोश चल रहा है। बावजूद इसके अनुभव के आधार पर दोनों दिग्गजों को कुछ और मौके प्रदान किए जा सकते हैं। विशेषतः रहाणे का बल्ला विदेशों में जमकर बोलता है, ऐसे में उनसे सेंचुरियन में एक बड़ी पारी की उम्मीद की जा सकती है। वहीं पुजारा मध्यक्रम को जोड़े रखने में मजबूत कड़ी साबित हो सकते हैं। विकेटकीपर और फिनिशर की जिम्मेदारी ऋषभ पंत पर होगी। जबकि फॉर्म में होने के बावजूद पहले टेस्ट में श्रेयस अय्यर को बेंच पर बैठना पड़ सकता है।
विराट कोहली का फॉर्म में लौटना जरूरी
अगर टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतनी है, तो कप्तान विराट कोहली का फॉर्म में लौटना बेहद जरूरी है। मालूम हो कि विराट के बल्ले से टेस्ट में 23 और वनडे में 15 पारियों से शतक देखने को नहीं मिला है। इस दौरान उनकी क्रमशः टेस्ट और वनडे में सबसे बड़ी पारी 74 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2020) और 89 (बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2020) रही है।
ये भी पढ़ें: 2021 में सबसे ज्यादा T20 रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज की लिस्ट, रोहित-कोहली दूर-दूर तक नहीं
एक स्पिन और चार तेज गेंदबाज के साथ उतर सकता है भारत
साउथ अफ्रीका की तेज और उछाल वाली हरी-भरी पिचों पर आर अश्विन के रूप में एकमात्र स्पिनर को उतारा जा सकता है। अश्विन अच्छी-खासी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं। इसके अलावा शार्दूल ठाकुर भी निचले क्रम पर बल्लेबाजी के उस्ताद माने जाते हैं। वहीं न्यूजीलैंड के विरुद्ध आराम करने के बाद मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी वापसी कर सकते हैं। लय में चल रहे मोहम्मद सिराज का खेलना भी लगभग तय है।
IND vs SA: पहला टेस्ट, भारत की संभावित प्लेइंग 11
केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), आर अश्विन, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज