HomeIndia vs South AfricaIND vs SA T20 2022: इन चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट, देखें...

IND vs SA T20 2022: इन चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट, देखें ऑफिशियल स्क्वाड और शेड्यूल

IND vs SA T20 2022 Live Telecast, Official Squad and Schedule

- Advertisement -
IND vs SA T20 2022: इन चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट, देखें ऑफिशियल स्क्वाड और शेड्यूल
IND vs SA T20 2022: इन चैनलों पर होगा लाइव टेलीकास्ट, देखें ऑफिशियल स्क्वाड और शेड्यूल

भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) पांच मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने के लिए तैयार है। ये तीसरा मौका है जब दक्षिण अफ्रीकी टीम टी20 मैचों के लिए भारत का दौरा कर रही। जबकि ये पहली बार है, जब प्रोटियाज दो या उससे ज्यादा मैचों की टी20 श्रृंखला खेलने भारत आए हैं।

बता दें कि टीम इंडिया घर पर साउथ अफ्रीका के विरुद्ध एक भी टी20 श्रृंखला नहीं जीत सका है। 2015 में मेहमानों ने भारत को 2-0 से धूल चटाई थी। जबकि 2019 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी थी। इस बार भारतीय टीम के पास हिसाब चुकता करने और इतिहास बदलने का भरपूर मौका है।

IND vs SA T20 2022 लाइव प्रसारण जानकारी (Live Telecast)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से 19 जून 2022 तक चलने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण (Live Telecast) स्टार स्पोर्ट्स (Star Sports) नेटवर्क पर किया जाएगा। इसके अलावा डिज़्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) एप पर मैच का लाइव स्ट्रीम किया जा सकेगा। दूरदर्शन के स्पोटर्स (DD Sports) चैनल पर भी इसे प्रसारित किया जाएगा।

- Advertisement -

ये भी पढ़ें- IND vs SA T20 SERIES: रोहित शर्मा की गैरहाजिरी में श्रेयस अय्यर के पास बड़ा मौका, तोड़ सकते हैं रोहित का रिकॉर्ड

INDIA vs SOUTH AFRICA T20 2022 शेड्यूल (Schedule)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज का शेड्यूल (Schedule) इस प्रकार है-

मैचतारीखजगहसमय
पहला टी209 जूनदिल्लीशाम 7:00
दूसरा टी2012 जूनकटकशाम 7:00
तीसरा टी2014 जूनविशाखापत्तनमशाम 7:00
चौथा टी2017 जूनराजकोटशाम 7:00
पांचवां टी2019 जूनबेंगलुरूशाम 7:00
INDIA vs SOUTH AFRICA T20 2022 शेड्यूल (Schedule)

IND vs SA T20 2022 ऑफिशियल स्क्वाड (Official Squad)

भारत: केएल राहुल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक

साउथ अफ्रीका: टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मारक्रम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शामसी, ट्रिस्टन स्टब्स, रसी वेन डर डुसेन, मार्को जेन्सन

ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टी20 में ये जोड़ी करेगी ओपनिंग! इस प्लेइंग इलेवन के साथ खेले तो जीत पक्की

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर