HomeIndia vs EnglandIND vs ENG: रोमांचक मैच में भारत ने 2 विकेट से मारी...

IND vs ENG: रोमांचक मैच में भारत ने 2 विकेट से मारी बाजी, 2-0 से आगे, तिलक वर्मा के आगे पस्त इंग्लैंड

भारत ने इंग्लैंड को दूसरे टी20 में 2 विकेट से हराकर पांच मैच की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल की।

IND vs ENG 2nd T20I: तिलक वर्मा (Tilak Varma) की दमदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने चेन्नई में आयोजित दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इंग्लैंड को 2 विकेट से पस्त कर दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की बढ़त भी बना ली है। याद दिला दें कि कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए पहले मैच में भारत के हाथों इंग्लैंड को 7 विकेट से मुंह की खानी पड़ी थी।

तिलक वर्मा के दम पर भारत की रोचक जीत

इंग्लैंड के 166 रनों के लक्ष्य को पूरा करते हुए भारत की स्थिति भी नाजुक थी। मैच किसी भी टीम के पाले में जा सकता था। एक छोर से जहां विकेट गिरते रहे वहीं दूसरे छोर पर नंबर तीन के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने पैर जमाकर कर रखा। तिलक वर्मा आखिरी तक लड़े और 55 गेंदों में 72 रनों की पारी खेल भारत को विजयी बनाकर लौटे। इस पारी में उनके बल्ले ने 4 चौके और 5 छक्के उगले। उन्होंने अपने टी20 करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।

- Advertisement -

72 रनों की मैच जिताऊ पारी के लिए उनको तिलक वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच बने। याद दिला दें कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में उतरने के पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में उन्होंने बैक-टू-बैक दो नाबाद शतक जड़े थे। इंग्लैंड के विरुद्ध कोलकाता में पहले मैच में भी तिलक नाबाद रहे थे, जहां उन्होंने 19 नाबाद रन बनाए थे।

ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने भी दम दिखाया और 19 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा ने 12-12 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ब्राइडन कार्स ने चार ओवर में 29 देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए।

ऐसी रही इंग्लैंड की पारी

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव से पहले बैटिंग के लिए बुलाए जाने के बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन का स्कोर बनाया। उनके लिए कप्तान जोस बटलर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने दो चौके और तीन छक्के की मदद से 30 गेंदों में 45 रन जड़े। ब्राइडन कार्स ने तीन छक्के उड़ाते हुए 17 बॉल में 31 रन कूटे। इसके अलावा जैमी स्मिथ ने 22 और हैरी ब्रुक व लियाम लिविंगस्टोन ने 12-12 रन का योगदान दिया।

भारत के लिए अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट लिए। अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंग्टन सुंदर और अभिषेक शर्मा की झोली में एक-एक विकेट हाथ आया।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर