HomeIndia vs EnglandIND vs ENG 2nd T20: अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने...

IND vs ENG 2nd T20: अक्षर पटेल ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने भारत के तीसरे ऑलराउंडर

IND vs ENG 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे मैच में 2 रन बनाने के बावजूद अक्षर पटेल ने इतिहास रच दिया है।

भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच दूसरा टी20 मुकाबला चेपॉक के मैदान पर खेला गया। जहां भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड को 9 विकेट पर 165 के स्कोर पर रोक दिया। 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान जब अक्षर पटेल (Axar Patel) की बैटिंग आई तब उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दरअसल इस मैच के पहले तक अक्षर पटेल ने 67 टी20I मैचों की 40 पारियों में 498 रन बना लिए थे। जैसे ही उन्होंने दूसरा रन दौड़ा उन्होंने टी20 अंतर्राष्ट्रीय में 500 रन भी पूरे कर लिए। इसी के साथ अक्षर पटेल टी20I में 500 रन बनाने और 50 प्लस विकेट लेने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस कारनामे को हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ही कर पाए थे।

- Advertisement -

हार्दिक ने 111 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 1710 रनों के अलावा 92 विकेट लिए हैं। वहीं जडेजा ने 74 टी20 इंटरनेशनल में 515 रनों के साथ-साथ 54 विकेट भी चटकाए। अब 500 रन और 69 विकेट के साथ इस लिस्ट में अक्षर पटेल का नाम भी जुड़ गया है।

500 प्लस रन और 50 प्लस विकेट वाले भारतीय

हार्दिक पांड्या- 1710 रन, 92 विकेट

रवींद्र जडेजा- 515 रन, 54 विकेट

अक्षर पटेल- 500 रन, 69 विकेट

ऑलराउंडर के तौर पर अक्षर पटेल का टी20I करियर

हालांकि अक्षर पटेल दो रन बनाने के बाद लियाम लिविंगस्टोन की गेंद पर जोफ्रा आर्चर के हाथों लपके गए। 68 मैचों में उन्होंने 19.23 की औसत से 500 रन बना लिए हैं। इस दौरान अक्षर के बल्ले से 65 रनों का एकमात्र अर्धशतक निकला। ये फिफ्टी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 2023 में लगाई थी।

बैटिंग के अलावा अक्षर पटेल ने गेंदबाजी में भी कमाल किया है। 68 मैचों की 66 पारियों में उन्होंने 69 विकेट लिए हैं। जहां उनका बेस्ट गेंदबाजी प्रदर्शन (3/9) न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में ईडन गार्डन्स में आया था।

- Advertisement -
Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर