भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का शंखनाद 22 जनवरी से होने जा रहा रहा है। इस सीरीज में टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के पास बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का शानदार अवसर होगा। बता दें कि पांड्या ने पिछले साल टी20 विश्व कप के फाइनल में शानदार गेंदबाजी से भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण रोल अदा किया था।
इसके बाद पांड्या ने श्रीलंका, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबले खेले। लेकिन उनकी गेंदबाजी में वो पैनापन नजर नहीं आया। अब इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हार्दिक के पास लय में लौटने का बेहतरीन मौका है। साथ ही उनके निशाने पर एक बॉलिंग का बड़ा रिकॉर्ड भी होगा।
हार्दिक पांड्या के निशाने पर चहल का रिकॉर्ड
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज में उतरेंगे तब उनके पास युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ने का मौका होगा। बता दें कि टी20 अंतर्राष्ट्रीय में लेग स्पिनर चहल इंग्लैंड के विरुद्ध सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने इंग्लिश टीम के खिलाफ 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान चहल ने अपने टी20 करियर के बेस्ट गेंदबाजी आंकड़े (6/25) भी हासिल किए थे।
चहल के ठीक नीचे हार्दिक पांड्या मौजूद हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के साथ खेलते हुए 15 टी20I में 14 विकेट अपने नाम किए। अब उनको चहल से आगे निकलते हुए पहले पायदान पर पहुंचने के लिए केवल तीन विकेट चाहिए। तीन शिकार करते ही पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले नंबर वन गेंदबाज बन जाएंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। दोनों ने 9-9 विकेट लिए हैं। बता दें कि भारत-इंग्लैंड टी20 में सबसे ज्यादा विकेट क्रिस जोर्डन ने लिए हैं। जोर्डन ने 16 मुकाबलों में 24 विकेट लिए हैं। जोर्डन इंग्लैंड टी20 स्क्वाड का हिस्सा नहीं है। ऐसे में हार्दिक पांड्या सीरीज में 9 विकेट लेकर जोर्डन को भी पछाड़ सकते हैं।