HomeIndia vs BangladeshIND vs BAN T20I Records: डरावना है T20 में भारत के खिलाफ...

IND vs BAN T20I Records: डरावना है T20 में भारत के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड, देखें हेड टू हेड रिकॉर्ड

IND vs BAN Head to Head T20 Record: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पहला मैच ग्वालियर के माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम सात बजे से खेला जाएगा। पहला मुकाबला शुरू हो उसके पहले आइए जानते है, भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 अंतर्राष्ट्रीय में अब तक का हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा रहा है।

- Advertisement -

भारत बनाम बांग्लादेश टी20 हेड टू हेड रिकॉर्ड

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इंडिया और बांग्लादेश ज्यादातर बड़े टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आए हैं। दोनों टीमों के बीच केवल एक द्विपक्षीय टी20 सीरीज का आयोजन 2019 में हुआ था। तब मेहमान बनकर आए बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-1 से कब्जा जमाया था।

ये भी पढ़ें | IND vs BAN 1st T20: इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकते हैं कप्तान सूर्या, इन 4 प्लेयर्स को कर सकते हैं बाहर

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 14 टी20I मुकाबले हुए हैं। 14 में से 13 मैच भारत ने जीते। वहीं बांग्लादेश को केवल एक मैच में जीत नसीब हुई। यानि बांग्लादेश भारत के विरुद्ध टी20 वर्ल्ड कप, एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में एक भी मैच जीत नहीं सका है। याद दिला दें कि साल 2018 में श्रीलंका में आयोजित निदाहस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने बांग्लादेश पर रोमांचक जीत दर्ज की थी। तब दिनेश कार्तिक ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ भारत को फाइनल जीताया था।

- Advertisement -

अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टी20 की नजर इस शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने पर होगी। बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में इंडिया ने टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से पत्ता साफ किया था।

Manoj Kumar
Manoj Kumarhttps://ekcupcricket.com
मुझे क्रिकेट का जुनून बचपन से रहा है। क्रिकेट के प्रति प्रेम ने मुझे इसके बारे में लिखने के लिए प्रेरित किया। सचिन तेंदुलकर मेरे सबसे पसंदीदा खिलाड़ी हैं। करीब पांच वर्षों से इस खेल के बारे में लिख रहा हूं। आगे भी इसी तरह की रोचक खबरें लाने का प्रयास जारी रहेगा।
- Advertisment -

ताज़ा खबर