रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा जमाया। अब बारी तीन मैचों की टी20 सीरीज की है। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला 6 अक्टूबर को ग्वालियर के न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच शाम सात बजे से शुरू होगा।
गौरतलब हो कि टी20 सीरीज में भारत के प्रमुख नियमित खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इनमें शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है। इन खिलाड़ियों की गैरहाजिरी में पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं।
पारी की शुरुआत कर सकते हैं अभिषेक-सैमसन
बांग्लादेश के खिलाफ ग्वालियर में होने वाले पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। मालूम हो कि श्रीलंका के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज के आखिरी दो मैचों में सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग किया था। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर संजू सैमसन को बतौर ओपनर आजमा सकते हैं। विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संजू सैमसन को दिया जा सकता है।
नंबर 3 पर खुद सूर्यकुमार खेल सकते हैं। नंबर चार पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उतारा जा सकता है। इसके बाद नंबर 5 पर रियान पराग और फिर शिवम दुबे नजर आ सकते हैं। रिंकू सिंह को नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा सकता है। स्पिन गेंदबाजी का भार ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई संभाल सकते हैं। तेज गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। इन दोनों के अलावा हार्दिक पांड्या और शिवम दुबे भी तेज गेंदबाजी के बेहतरीन विकल्प होंगे।
पहले टी20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग XI
अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वॉशिंग्टन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा










